Q4 Results today, 13 May: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) मंगलवार (13 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) के लिए अपने नतीजे जारी करेगी। टाटा ग्रुप की कंपनी मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है। टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया था कि कंपनी चौथी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड (यदि कोई हो) भी रिकमंड करेगी।
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, सिप्ला और सीमेंस भी आज अपने तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इसके अलावा गेल (इंडिया), आदित्य बिड़ला कैपिटल और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स समेत 84 कंपनियां भी मंगलवार को अपनी तिमाही और वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं।
टाटा मोटर्स के लिए नुवामा और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को चौथी तिमाही में स्थिर राजस्व और कम एबिटा और शुद्ध लाभ का अनुमान जताया है। जबकि मोतीलाल ओसवाल ने मार्जिन लाभ और जगुआर लैंड रोवर (JLR) के हाई वॉल्यूम के कारण बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई है। विश्लेषक छूट और लागत दबावों पर चिंताओं के बीच जेएलआर की मांग के ट्रेंड और मार्जिन दृष्टिकोण पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।
7एनआर रिटेल लिमिटेड (7NR Retail Ltd.)
आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (Aditya Birla Capital Ltd.)
एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Advanced Enzyme Technologies Ltd.)
अम्बा एंटरप्राइज़ेज लिमिटेड (Amba Enterprises Ltd.)
आल्बर्ट डेविड लिमिटेड (Albert David Ltd.)
एलेम्बिक लिमिटेड (Alembic Ltd.)
द अनुप इंजीनियरिंग लिमिटेड (The Anup Engineering Ltd.)
अनुपम फिनसर्व लिमिटेड (Anupam Finserv Ltd.)
एआरसीएल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (ARCL Organics Ltd.)
अर्केडे डेवलपर्स लिमिटेड (Arkade Developers Ltd.)
एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड (ASK Automotive Ltd.)
औरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions Ltd.)
एक्सटेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Axtel Industries Ltd.)
भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel Ltd.)
भारती हेक्साकॉम लिमिटेड (Bharti Hexacom Ltd.)
बी. एन. राठी सिक्योरिटीज लिमिटेड (B.N. Rathi Securities Ltd.)
भारत रोड नेटवर्क लिमिटेड (Bharat Road Network Ltd.)
बटरफ्लाई गांधीमथी अप्लायंसेस लिमिटेड (Butterfly Gandhimathi Appliances Ltd.)
केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड (Chemplast Sanmar Ltd.)
सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd.)
जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड (John Cockerill India Ltd.)
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Container Corporation of India Ltd.)
डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (Dalmia Bharat Sugar and Industries Ltd.)
ध्रुव कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (Dhruva Capital Services Ltd.)
ड्यूरोप्लाय इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Duroply Industries Ltd.)
ड्यूट्रॉन पॉलिमर्स लिमिटेड (Dutron Polymers Ltd.)
डायनामिक केबल्स लिमिटेड (Dynamic Cables Ltd.)
एलनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Elnet Technologies Ltd.)
यूरेका इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Eureka Industries Ltd.)
एवेरेस्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Everest Industries Ltd.)
गेल (इंडिया) लिमिटेड (GAIL (India) Ltd.)
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Ltd.)
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd.)
हेड्स अप वेंचर्स लिमिटेड (Heads UP Ventures Ltd.)
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (Hero MotoCorp Ltd.)
हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड (Honeywell Automation India Ltd.)
एचपी एडहेसिव्स लिमिटेड (HP Adhesives Ltd.)
हार्मनी कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (Harmony Capital Services Ltd.)
आईबी इन्फोटेक एंटरप्राइज़ेज लिमिटेड (IB Infotech Enterprises Ltd.)
आईकेआईओ टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (IKIO Technologies Ltd.)
इंडो बोरैक्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Indo Borax & Chemicals Ltd.)
इंडो रामा सिंथेटिक्स (इंडिया) लिमिटेड (Indo Rama Synthetics (India) Ltd.)
आईटीडी सेमेंटेशन इंडिया लिमिटेड (ITD Cementation India Ltd.)
जुबिलेंट इंग्रेवीआ लिमिटेड (Jubilant Ingrevia Ltd.)
की कॉर्प लिमिटेड (Key Corp Ltd.)
काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (Kinetic Engineering Ltd.)
लिन्क्स मशीनरी एंड कमर्शियल्स लिमिटेड (Lynx Machinery & Commercials Ltd.)
मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Mafatlal Industries Ltd.)
मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (Magadh Sugar & Energy Ltd.)
मनाली पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (Manali Petrochemicals Ltd.)
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Metropolis Healthcare Ltd.)
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Max Financial Services Ltd.)
एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Ltd.)
नितिन स्पिनर्स लिमिटेड (Nitin Spinners Ltd.)
ओलंपिक मैनेजमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Olympic Management & Financial Services Ltd.)
ओटीसीओ इंटरनेशनल लिमिटेड (OTCO International Ltd.)
पैंथर इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Panther Industrial Products Ltd.)
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Patel Engineering Ltd.)
प्लेटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Platinum Industries Ltd.)
प्रभा एनर्जी लिमिटेड (Prabha Energy Ltd.)
रंजीत मेकाट्रॉनिक्स लिमिटेड (Ranjeet Mechatronics Ltd.)
जेएचएस स्वेंडगार्ड रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (JHS Svendgaard Retail Ventures Ltd.)
रोटोग्राफिक्स (इंडिया) लिमिटेड (Rotographics (India) Ltd.)
ऋखव सिक्योरिटीज लिमिटेड (Rikhav Securities Ltd.)
आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड (RSWM Ltd.)
साई लाइफ साइंसेज़ लिमिटेड (Sai Life Sciences Ltd.)
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड (Shaily Engineering Plastics Ltd.)
शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड (Shemaroo Entertainment Ltd.)
शिवकमल इम्पेक्स लिमिटेड (Shivkamal Impex Ltd.)
सीमेंस लिमिटेड (Siemens Ltd.)
सिग्नेचर ग्रीन कॉरपोरेशन लिमिटेड (Signature Green Corporation Ltd.)
सर शादीलाल एंटरप्राइज़ेज लिमिटेड (Sir Shadi Lal Enterprises Ltd.)
स्टर्लिंग टूल्स लिमिटेड (Sterling Tools Ltd.)
सुवेन लाइफ साइंसेज़ लिमिटेड (Suven Life Sciences Ltd.)
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Syrma SGS Technology Ltd.)
सिस्टमैटिक्स सिक्योरिटीज लिमिटेड (Systematix Securities Ltd.)
ताजजीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड (TAJGVK Hotels & Resorts Ltd.)
तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन लिमिटेड (Taneja Aerospace & Aviation Ltd.)
टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd.)
तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड (Tamil Nadu Newsprint & Papers Ltd.)
ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड (Transcorp International Ltd.)
वीसीयू डेटा मैनेजमेंट लिमिटेड (VCU Data Management Ltd.)
वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (VIP Industries Ltd.)
वी.एस.टी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड (V.S.T Tillers Tractors Ltd.