Q3 results today: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को चढ़कर बंद हुए। मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज करने के बाद लगातार दो ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स और निफ्टी में तेजी आई है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच इंडिगो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस जैसी कुछ प्रमुख कंपनियां शुक्रवार (24 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।
अल्ट्रा सीमेंट और एचडीएफसी बैंक समेत कई दिग्गज कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर चुकी हैं। इनमें कुछ के रिजल्ट बाजार की उम्मीदों पर खरे उतरने में कामयाब रहे। जबकि कुछ कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीद से कमजोर रहे हैं। बाजार के जानकारों ने भारतीय उद्योग जगत के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे नरम रहने का अनुमान जताया है। साथ ही बैंकों के लिए एक और नरम तिमाही रहने का अनुमान लगाया है।
ALSO READ: Q3 Results: जानिएं, कैसे रहे इन 8 कंपनियों के तिमाही नतीजे
फर्स्ट कस्टोडियन फंड (इंडिया)
आगमन कैपिटल
आंध्र सीमेंट्स
एडोर वेल्डिंग
एग्री-टेक (इंडिया)
अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स
अल्फालॉजिक टेकसिस
आर्केड डेवलपर्स
एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज
आशीर्वाद स्टील्स एंड इंडस्ट्रीज
अतुल
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
एवन मर्केंटाइल
बैंक ऑफ इंडिया
बेरिल सिक्योरिटीज
भारत गियर्स
आदित्य बिड़ला मनी
बीईएमएल लैंड एसेट्स
सेंट्रम कैपिटल
चेम्बोंड रसायन
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण
साइबरटेक सिस्टम
सॉफ्टवेयर
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स
डीसीबी बैंक लिमिटेड
डीएलएफ
डंकन इंजीनियरिंग
ईएमएस
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
गोथी प्लास्कॉन (इंडिया)
ग्रैन्यूल्स इंडिया
ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी
जीआरपी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
आईबी इन्फोटेक एंटरप्राइजेज
इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो)
इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना
जे.ए. फाइनेंस, जिंदल सॉ
जेएसडब्ल्यू स्टील
क्रेटोस एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
लॉरस लैब्स
एलएमडब्ल्यू
मेहाई टेक्नोलॉजी
मिडलैंड पॉलिमर
मेगा निर्माण एंड इंडस्ट्रीज
एनआईआईटी
न्यूरेका
ओमैक्स ऑटोज
ओरिएंट सीमेंट
ओरोसिल स्मिथ्स इंडिया
फोटोक्विप इंडिया
पीएच ट्रेडिंग
पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स
रीजेंसी फिनकॉर्प
रेजोनेंस स्पेशलिटीज
आरपीजी लाइफ साइंसेज
सागर सीमेंट्स
संपूर्ण उत्पादन इंडिया
सास्केन टेक्नोलॉजीज
एसबीसी एक्सपोर्ट्स
शक्ति पंप्स (इंडिया)
शारदा क्रॉपकेम
श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी
श्रीराम फाइनेंस
सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज
स्टील एक्सचेंज इंडिया
सुप्रिया लाइफसाइंस
सुराणा सोलर
सुवेन लाइफ साइंसेज
टैनफैक इंडस्ट्रीज
टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स
फोर्ब्स प्रिसिजन टूल्स और मशीन पार्ट्स
ट्रांसजीन बायोटेक
ट्री हाउस एजुकेशन एंड एक्सेसरीज
ट्राइडेंट
टीटीके हेल्थकेयर
उगरो कैपिटल
विमटा लैब्स
विष्णु केमिकल्स।