शेयर बाजार

Q3 results today: HDFC Bank, HUL से लेकर BPCL तक, आज इन 50 कंपनियों के आएंगे नतीजे; शेयरों पर रखें नजर

एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और बीपीसीएल समेत 50 कंपनियां बुधवार (22 जनवरी) को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे का ऐलान करेंगी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 22, 2025 | 8:15 AM IST

Q3 Results Today: घरेलू शेयर बाजारों में माहौल अस्थिर बना हुआ है। सप्ताह की शुरुआत पॉजिटिव नॉट पर करने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1235.08 अंक या 1.60 प्रतिशत टूटकर 75,838.36 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 320.10 अंक या 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,024.65 पर बंद हुआ। बाजार में उठापठक के बीच एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और बीपीसीएल समेत 50 कंपनियां बुधवार (22 जनवरी) को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे का ऐलान करेंगी।

विप्रो और रिलायंस समेत कई दिग्गज कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर चुकी हैं। इनमें कुछ के रिजल्ट बाजार की उम्मीदों पर खरे उतरने में कामयाब रहे। जबकि कुछ कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीद से कमजोर रहे हैं। बाजार के जानकारों ने भारतीय उद्योग जगत के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे नरम रहने का अनुमान जताया है। साथ ही बैंकों के लिए एक और नरम तिमाही रहने का अनुमान लगाया है।

आज इन 50 कंपनियों के आएंगे Q3 रिजल्ट, देखें पूरी लिस्ट

20 माइक्रोन

एक्सेलिया सॉल्यूशंस इंडिया

एड्रोइट इन्फोटेक

एल्डिजी टेक

भारत भूषण फाइनेंस एंड कमोडिटी ब्रोकर्स

बीएलबी लिमिटेड

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल)

सिग्नीटी टेक्नोलॉजीज

कोफोर्ज

कम्फर्ट फिनकैप

कम्फर्ट इंटेक

एलेकॉन शामिल

इंजीनियरिंग कंपनी

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस

ग्रेविटा इंडिया

एचडीएफसी बैंक

हेरिटेज फूड्स लिमिटेड

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको)

आईआईआरएम होल्डिंग्स इंडिया

इंडोसोलर

जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स

जमश्री रियल्टी

की कॉर्प

किसान मोल्डिंग्स

केएमजी मिल्क फूड

लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज

मोनोटाइप इंडिया

एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स

नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज

पॉलीकैब इंडिया

क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स

रियल ग्रोथ कॉर्पोरेशन

आर एस सॉफ्टवेयर इंडिया

रतनइंडिया पावर लिमिटेड

श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज

स्पेंटेक्स इंडस्ट्रीज

एसटीईएल होल्डिंग्स

टेक सॉल्यूशंस

टाटा कम्युनिकेशंस

ट्राइडेंट लाइफलाइन

त्रिवेणी ग्लास

उजास एनर्जी लिमिटेड

वर्धमान टेक्सटाइल्स

WENDT (इंडिया)

यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी

जेनसर टेक्नोलॉजीज

नीलकंठ इंजीनियरिंग।

First Published : January 22, 2025 | 8:10 AM IST