Transformers and Rectifiers Share Price: ट्रांसफॉर्म बनाने वाली कंपनी ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर्स के शेयरों में बुधवार (9 अप्रैल) को जोरदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर बीएसई पर कारोबार शुरु होने के कुछ ही देर में 5% चढ़कर 518.30 रुपये पर पहुंच गए। इसी के साथ शेयरों में अपर सर्किट लग गया। कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने बाद शेयरों पर बड़े पैमाने पर खरीदारी देखी गई।
ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर्स ने मंगलवार को जारी तिमाही नतीजों में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथ तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दो गुना से ज्यादा बढ़कर 94.17 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 39.93 करोड़ रुपये था। कंपनी का 31 मार्च को समाप्त तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी उछलकर 676.48 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल यह 512.7 करोड़ रुपये था।
ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर्स ने 20 प्रतिशत डिविडेंड का भी एलान किया है। कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ बताया कि 1 रुपये के हर पर ₹0.20 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। अगर यह डिविडेंड वार्षिक सामान्य बैठक (AGM) में घोषित किया जाता है, तो इसे एक सप्ताह के भीतर भुगतान किया जाएगा। कंपनी की AGM मंगलवार, 13 मई 2025 को सुबह 11 बजे आयोजित होगी।
ALSO READ | Defence PSU ने किया 60% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स; 2 साल में दिया 568% रिटर्न
ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर्स का शेयर पिछले एक साल में लगभग 110% उछला है। हालांकि, स्टॉक अपने हाई से अभी भी 20% नीचे है। स्टॉक का 52 वीक हाई 650 रुपये और 52 वीक लो 247.13 रुपये है। एक महीने में कंपनी के शेयरों में 23.10% की तेजी आई है जबकि छह महीने में यह 46.88% चढ़े है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 15,557.60 करोड़ रुपये है।
ट्रांसफॉर्मर्स और रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड एक प्रमुख ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर मेन्यूफेक्चरिंग और आपूर्तिकर्ता है। कंपनी 1994 में स्थापित हुई थी। यह पावर ट्रांसफॉर्मर्स, डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स और रेक्टिफायर्स सहित विभिन्न उत्पादों को डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करने में एक्सपर्टीज रखती है। साथ ही इससे संबंधित सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है।