Dividend News: डिफेन्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी मझगांव डॉक ने अपने निवेशकों को डिविडेंड को तोहफा देने का एलान किया है। नवरत्न पीएसयू (PSU) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के अपने दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। कंपनी ने मार्च तिमाही के अनंतिम आंकड़ों के साथ डिविडेंड देने की जानकारी दी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 अप्रैल 2025 तय की गई है। कंपनी ने बताया कि दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 7 मई 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा।
मझगांव ने डिविडेंड की घोषणा के साथ यह भी बताया कि पिछले वित्त वर्ष में उसके टर्नओवर में 14% की वृद्धि हुई है। इससे टर्नओवर बढ़कर 10,775.34 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष में 9,466.58 करोड़ रुपये था।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 8 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की गई है। कंपनी ने बुधवार, 16 अप्रैल, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। डिविडेंड का भुगतान 7 मई, 2025 को या उससे पहले पूरा किया जाएगा।”
कंपनी ने बीएसई फाईलिंग में बताया, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि माजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए लगभग 10,775.34 करोड़ रुपये (प्रारंभिक और अनऑडिटेड आंकड़े) का टर्नओवर दर्ज किया है। पिछले साल यह 9,466.58 करोड़ रुपये था।”
डिफेंस स्टॉक ने दो साल में 701% और तीन साल में 1964% का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 21% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,929 रुपये और 52 वीक्स का लो 1,046 रुपये है। वहीं, पिछले तीन महीने में स्टॉक में 3% की मामूली वृद्धि हुई है। जबकि स्टॉक छह महीने में 12.48% और एक साल में 106.70% चढ़ा है। माजगांव डॉक का मार्केट कैप (Mcap) बीएसई पर 92,930 करोड़ रुपये था। मझगांव के शेयर बुधवार को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 2.46% गिरकर 2299.70 रुपये पर थे।
ALSO READ | तीन साल में 5452% रिटर्न! अब 9 बोनस शेयर देने का किया एलान, फायदा उठाने का आखिरी मौका
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल) की बिक्री पेशकश (OFS) को सोमवार को रिटेल निवेशकों से सिर्फ 1,127 बोलियां मिलीं। ओएफएस में रिटेल श्रेणी के लिए 19.5 लाख शेयरों की पेशकश की गई है।
कंपनी के शेयर के 8.73 प्रतिशत गिरकर 2,319 रुपये पर आ जाने के बाद छोटे निवेशकों ने शेयर बिक्री को भाव नहीं दिया। शेयर 2,525 रुपये के न्यूनतम ओएफएस मूल्य से काफी नीचे पहुंच गया था। शुक्रवार को ओएफएस में संस्थागत निवेशकों की करीब 3,700 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।
माजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) एक प्रमुख डिफेन्स पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) है। यह रक्षा मंत्रालय (MoD) के तहत शिपयार्ड के रूप में काम करती है। माजगांव डॉक मुख्य रूप से रक्षा मंत्रालय के लिए युद्धपोत और पनडुब्बियों के निर्माण और मरम्मत का काम देखती है। इसके अलावा कंपनी कमर्शियल ग्राहकों के लिए कार्गो शिप, बहुउद्देशीय समर्थन जहाज, बैरिज, सीमावर्ती पोस्ट, टग्स, ड्रेजर, जल टैंकर जैसे अन्य प्रकार के जहाज बनाती और उनकी मरम्मत करती है।