शेयर बाजार

PNB Housing Share: एमडी और सीईओ के इस्तीफे से मचा हड़कंप, PNB हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 15% टूटा

PNB Housing Share Price: पीएनबी हाउसिंग ने बयान जारी कर बताया कि कौसगी ने इस्तीफा दे दिया है और 28 अक्टूबर, 2025 से अपने पद से हट जाएंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 01, 2025 | 10:46 AM IST

PNB Housing Finance Share Price: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर शुक्रवार (1 अगस्त) को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 15 फीसदी से ज्यादा टूट गए। कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे के चलते आई है। उन्होंने अपना टर्म पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।

पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) ने बयान जारी कर बताया कि कौसगी ने इस्तीफा दे दिया है और 28 अक्टूबर, 2025 से अपने पद से हट जाएंगे। वह अक्टूबर 2022 में चार साल के लिए कंपनी में शामिल हुए थे।

कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, “बोर्ड को पूरा विश्वास है कि कंपनी की हाई प्रदर्शन करने वाली टीम, जिसने उनके मज़बूत प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई है, कंपनी के मज़बूत विकास, एसेट क्वालिटी और मार्जिन के लक्ष्यों को हासिल करती रहेगी। इस क्षेत्र से अनुभवी पेशेवर उम्मीदवारों की पहचान की गई है। बोर्ड तुरंत एक्सपर्टीज और इंडस्ट्रीज अनुभव वाले अनुभवी पेशेवर की तलाश शुरू करेगा।”

यह भी पढ़ें: HUL Q1 Results: मुनाफा 6% बढ़कर ₹2,768 करोड़ पर पहुंचा, शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा

कौसगी के कार्यकाल के दौरान पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 200 फीसदी से जयदा की वृद्धि हुई। हालांकि, उनके इस्तीफे की घोषणा के बाद बीएसई पर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 15 फीसदी गिरकर 838.30 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे लॉ पर आ गई। शेयर की शुरुआत 10 फीसदी की गिरावट के साथ हुआ थी। लेकिन जल्द ही बिकवाली का दबाव बढ़ गया।

PNB Housing Finance: क्या करती है कंपनी?

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एक डिपॉजिट लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। यह नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के साथ रजिस्टर्ड है। कंपनी की एसेट का आधार मुख्य रूप से रिटेल होम लोन पर आधारित है। इसका रिटेल बिजनेस संगठित मध्यमवर्गीय आवासीय क्षेत्र को घर खरीदने या निर्माण के लिए फंडिंग प्रदान करने पर केंद्रित है। इसके अलावा, कंपनी लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और नॉन-हाउसिंग परिसरों की खरीद एवं निर्माण के लिए भी लोन देती है।

First Published : August 1, 2025 | 10:32 AM IST