एडटेक फर्म फिजिक्सवाला के शेयर का मंगलवार को शानदार आगाज हुआ। उसके शेयर अपने इश्यू प्राइस से 49 फीसदी तक चढ़ गए। 162 रुपये के उच्चस्तर और 138 रुपये के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में यह शेयर 155 रुपये पर बंद हुआ जो आईपीओ कीमत 109 रुपये के मुकाबले 42.4 फीसदी ज्यादा है।
वेस्टब्रिज कैपिटल समर्थित फर्म की मजबूत शुरुआत ग्रो की उत्साहजनक लिस्टिंग के बाद हुई है। ग्रो के शेयर अपने निर्गम मूल्य से लगभग दोगुने हो गए हैं। एडटेक क्षेत्र की सेहत को लेकर चिंताओं के बीच फिजिक्सवाला के आईपीओ को उसके प्रस्तावित शेयरों की तुलना में दोगुने से भी कम आवेदन मिले थे। एडटेक क्षेत्र में 22 अरब डॉलर के मूल्यांकन वाली वैजूस दिवालिया हो गई जबकि अनएकेडमी को छंटनी से जूझना पड़ा।
आखिरी बंद भाव पर फिजिक्सवाला का मूल्यांकन 44,382 करोड़ रुपये (5 अरब डॉलर) था। यह टेमासेक समर्थित अपग्रेड (जिसका अंतिम मूल्यांकन 2.25 अरब डॉलर) और सॉफ्टबैंक समर्थित अनएकेडमी (जिसका मूल्यांकन 3.44 अरब डॉलर) जैसे गैर-सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धियों के मूल्यांकन से ज्यादा है।
फाइडेंट ऐसेट मैनेजमेंट के संस्थापक ऐश्वर्य दाधीच ने कहा, यह लिस्टिंग एडटेक क्षेत्र में निवेशकों की नई दिलचस्पी दर्शाती है, जो हाल के वर्षों में संघर्ष करता रहा है। उन्होंने कहा, कंपनी की निरंतर राजस्व वृद्धि और मजबूत संभावनाओं से शेयर को बढ़ावा मिल रहा है।
आईपीओ कीमत पर फिजिक्सवाला का मूल्यांकन 31,527 करोड़ रुपये (3.2 अरब डॉलर) है। कंपनी के 3,480 करोड़ रुपये के आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 380 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री हुई।
2016 में एक यूट्यूब चैनल के रूप में स्थापित यह कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग सेंटर चलाती है और छात्रों की संख्या के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एडटेक फर्मों में से एक है। फर्म ने मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में राजस्व में 50 फीसदी वृद्धि दर्ज की थी जबकि घाटा पिछले वित्त वर्ष के 1,130 करोड़ रुपये से कम होकर 240 करोड़ रुपये रह गया।