प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik
माइक्रो-कैप टेक्सटाइल कंपनी Padam Cotton Yarns ने अपने शेयरधारकों के लिए स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। कंपनी ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है, जिसके तहत 10 रुपये अंकित मूल्य वाला एक शेयर 1 रुपये अंकित मूल्य के 10 शेयरों में विभाजित होगा। इस प्रक्रिया के लिए कंपनी ने 27 जून 2025 को रिकॉर्ड तारीख तय की है। कंपनी ने बताया कि शेयरधारकों की मंजूरी के बाद यह प्रक्रिया लगभग तीन महीनों में पूरी होगी।
कॉटन यार्न के उत्पादन और परामर्श सेवा के क्षेत्र में सक्रिय कंपनी Padam Cotton Yarns ने अपने इस कदम से निवेशकों का ध्यान खींचा है। हालांकि, इस स्टॉक स्प्लिट से कंपनी की कुल बाजार पूंजी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ेगी और प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य व कीमत कम होगी। यह कदम छोटे निवेशकों के लिए शेयर को और आकर्षक बना सकता है।
Padam Cotton Yarns के शेयरों ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में शेयर ने 281 प्रतिशत की छलांग लगाई, जबकि दो साल में 676 प्रतिशत का रिटर्न दिया। तीन साल में यह शेयर 700 प्रतिशत से अधिक चढ़ा, और पांच साल में 1000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, 2025 में अब तक शेयर 62.84 प्रतिशत गिरा है। शुक्रवार को यह BSE पर 40.48 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 127.56 रुपये और निम्नतम 10.82 रुपये रहा।
कंपनी ने अप्रैल में ही अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अब रिकॉर्ड तारीख की घोषणा के साथ, यह प्रक्रिया जल्द ही अमल में आएगी। एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे स्टॉक स्प्लिट की प्रक्रिया और इसके प्रभाव को समझने के लिए कंपनी के आधिकारिक अपडेट पर नजर बनाए रखें।