प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Corporate Actions Next week: शेयर बाजार में निवेश करने वालों निवेशकों के लिए अगला हफ्ता काफी खास होने वाला है। आने वाले हफ्ते में टाटा ग्रुप और अदाणी ग्रुप की कुल 10 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने जा रही हैं। इन कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड तारीखों पर कारोबार करेंगे। इसका मतलब है कि इन तारीखों के बाद शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। टाटा ग्रुप की पांच और अदाणी ग्रुप की पांच कंपनियों ने डिविडेंड की घोषणा की है, जो निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर लेकर आ रही है।
टाटा ग्रुप की नेल्को, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, टाटा एल्क्सी, टाटा केमिकल्स और ट्रेंट अगले हफ्ते अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटेंगी। सैटेलाइट कनेक्टिविटी और सुरक्षा समाधान के लिए काम करने वाली कंपनी नेल्को 9 जून 2025 को प्रति शेयर 1 रुपये का डिविडेंड देगी। इसकी घोषणा कंपनी ने 24 अप्रैल को कर दी थी। टाटा ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वाली कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन 10 जून 2025 को प्रति शेयर 27 रुपये का डिविडेंड देगी।
ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर और कम्युनिकेशंस जैसे क्षेत्रों में तकनीकी सेवाएं देने वाली कंपनी टाटा एल्क्सी 11 जून 2025 को प्रति शेयर 75 रुपये का डिविडेंड देगी। रसायन और विशेष उत्पादों का कारोबार करने वाली कंपनी टाटा केमिकल्स 12 जून 2025 को प्रति शेयर 11 रुपये का डिविडेंड देगी। वहीं, ट्रेंट, जो वेस्टसाइड और जudio जैसे फैशन ब्रांड चलाती है, उसी दिन प्रति शेयर 5 रुपये का डिविडेंड बांटेगी।
अदाणी ग्रुप की पांच कंपनियां ACC, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी टोटल गैस 13 जून 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। ACC प्रति शेयर 7.5 रुपये, अदाणी एंटरप्राइजेज प्रति शेयर 1.3 रुपये और अदाणी पोर्ट्स प्रति शेयर 7 रुपये का डिविडेंड देगी। अंबुजा सीमेंट्स प्रति शेयर 2 रुपये और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली कंपनी अदाणी टोटल गैस प्रति शेयर 0.25 रुपये का डिविडेंड देगी। अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने इन डिविडेंड्स की घोषणा 24 अप्रैल से 1 मई के बीच की थी।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि टाटा और अदाणी ग्रुप की कंपनियां मजबूत कारोबारी प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। डिविडेंड निवेशकों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत हो सकता है। निवेशकों को सलाह है कि वे एक्स-डिविडेंड तारीखों से पहले शेयर खरीद लें ताकि डिविडेंड का फायदा उठा सकें।