शेयर बाजार

Ola Electric के शेयरों में जोरदार उछाल, दो दिन में 23% की तेजी – क्या अब खरीदने का सही समय ?

Ola Electric Share Price: सिस्टमैटिक्स ग्रुप के एनालिस्ट्स के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयरों ने ₹44.8 के ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 20, 2025 | 1:15 PM IST

Ola Electric share price today: शेयर बाजार की चाल में उतार-चढ़ाव के बीच ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले दो दिनों में भारी कारोबार के कारण शेयर बाजार में ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी के शेयर में बुधवार को बीएसई पर इंट्राडे कारोबार में 14.5 प्रतिशत तक चढ़ गए। इससे पहले मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 8.7 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। खबर लिखने के समय बीएसई पर लगभग 3.6 करोड़ शेयरों का लेन-देन हो चुका था। जबकि दो वीक का औसत 1.29 करोड़ शेयरों का था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कारोबार की वॉल्यूम को मिलाकर सेशन में अब तक ओला काउंटर पर 52.03 करोड़ शेयरों का लेन-देन हो चुका है। बता दें कि मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक के 58 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जो एक महीने में सबसे अधिक है।

Ola Electric share: शेयरों में बल्क डील

एनएसई के बल्क डील डेटा से पता चलता है कि ग्रेविटन रिसर्च कैपिटल एलएलपी ने मंगलवार को 44.13 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,20,44,542 (3.24 करोड़) ओला शेयर खरीदे और 44.16 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,20,38,456 (3.23 करोड़) शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें: मुकेश अग्रवाल के पोर्टफोलियो का ये शेयर बना रॉकेट, 5 महीने में 200% उछला; क्या आपके पास है?

Ola Electric शेयर खरीदें या नहीं?

सिस्टमैटिक्स ग्रुप के एनालिस्ट्स के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयरों ने ₹44.8 के ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट तेज प्राइस एक्शन और औसत से अधिक ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ आया है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह तेजी के एक नए दौर की शुरुआत हो सकती है।

शेयर ने मंगलवार को अपने 20-डे और 50-डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर क्लोजिंग दी। इससे शॉर्ट से मीडियम टर्म में पोजिटिव बदलाव की पुष्टि होती है। इसके अलावा, शेयर ने ₹39.80–₹40.80 के महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में अब ‘हायर हाई–हायर लो’ पैटर्न बन रहा है। यह टेक्नीकल चार्ट पर मजबूती का संकेत देता है। साथ ही शेयर ने Bollinger Band के अपर एंड से ब्रेकआउट किया है। इसका मतलब है कि वोलैटिलिटी ऊपर की ओर बढ़ रही है और एक नया बाय सिग्नल जेनरेट हुआ है।

यह भी पढ़ें: इस IPO ने कर दिया धमाका! हर लॉट पर बना ₹5760 का तगड़ा मुनाफा – आपने लगाया था दांव?

सिस्टमैटिक्स ग्रुप के अनुसार, यह स्ट्रक्चर बहुत अच्छा रिस्क-रिवार्ड देता है। निवेशक ₹44.90–43 रुपये के दायरे में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर कैश मार्केट में खरीद सकते हैं। स्टॉप लॉस 40 रुपये पर रखना चाहिए। शॉर्ट टर्म में शेयर 49.80 से 55 रुपये तक जा सकता है।

First Published : August 20, 2025 | 12:31 PM IST