शेयर बाजार

NSE ने निवेशकों को सुनिश्चित रिटर्न योजना के प्रति किया आगाह

NSE ने दो व्यक्ति शेयर बाजार से जुड़े उज्जवल प्रियदर्शी और ट्रेडश्योर से जुड़ी नेहा में पैसा लगाने को सावधान किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 22, 2023 | 10:41 AM IST

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने शुक्रवार को निवेशकों को दो व्यक्तियों की तरफ से प्रस्तावित किसी भी सुनिश्चित लाभ (रिटर्न) योजना में अपना पैसा लगाने के प्रति आगाह किया।

ये दो व्यक्ति शेयर बाजार से जुड़े उज्जवल प्रियदर्शी और ट्रेडश्योर से जुड़ी नेहा हैं। एनएसई ने दो अलग-अलग बयानों में कहा, वे (उज्ज्वल और नेहा) शेयर बाजार में निवेश पर सुनिश्चित लाभ देने और कारोबार के लिए प्रतिभूति बाजार संबंधी सलाह प्रदान कर रहे थे और निवेशकों को उनके ‘ट्रेडिंग’ खातों को संभालने की पेशकश भी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : Stock Market: नतीजों की नरमी से थमा दलाल पथ का रथ

बयानों के अनुसार, ये व्यक्ति एक्सचेंज के पंजीकृत सदस्य के सदस्य या अधिकृत व्यक्ति के रूप में पंजीकृत नहीं हैं। एनएसई ने निवेशकों को सावधान करते हुए उनसे शेयर बाजार में गारंटीशुदा रिटर्न की पेशकश करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था की तरफ से पेश की गई ऐसी किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता नहीं लेने को कहा।

यह कानून के तहत प्रतिबंधित है। एक्सचेंज ने निवेशकों को पंजीकृत सदस्य और अधिकृत व्यक्तियों के विवरण की जांच करने के लिए अपनी वेबसाइट पर ‘अपने स्टॉक ब्रोकर को जानें/पता लगाएं’ की सुविधा भी प्रदान की है।

ये भी पढ़ें : Utkarsh NBFC पहले दिन 92 प्रतिशत चढ़ा, शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले

First Published : July 22, 2023 | 10:33 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)