Stock To Buy: एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (30 दिसंबर) को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में लगभग सपाट बंद हुआ। नए साल से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं और किसी बड़े दांव-पेंच से बच रहे हैं। सरकारी बैंक, मेटल और ऑटो शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। लेकिन इसका असर आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा शेयरों में बिकवाली से कम हो गया।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच घरेलू ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने पेण्ट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) पर सकारात्मक आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड में रिकवरी से कंपनी को फायदा मिल सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने इंडिगो पेंट्स पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,450 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर करीब 30 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। इंडिगो पेंट्स के शेयर मंगलवार को 1123 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का मानना है कि मांग के बेहतर होते संकेत, प्रतिस्पर्धी दबाव में कमी और गहरी मार्केट पैठ व डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार के दम पर कंपनी पेंट्स इंडस्ट्री से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
ब्रोकरेज ने शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,450 तय किया है। इसमें कंपनी को दिसंबर 2027 के अनुमानित मुनाफे के 35 गुना वैल्यूएशन पर आंका गया है।
चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत जलान के साथ बातचीत के बाद मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि निकट अवधि में मांग की स्थिति अभी कमजोर बनी हुई है, लेकिन मौजूदा तिमाही के बाद मांग में सुधार की स्पष्टता बढ़ती दिख रही है।
इंडिगो पेंट्स के शेयर अपने 52 वीक हाई 1437 रुपये से 22 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहे हैं। हालिया प्रदर्शन को देखें तो शेयर एक महीने में 12 फीसदी से ज्यादा टूटा है। तीन महीने में शेयर 6 प्रतिशत चढ़ा है जबकि छह महीने में शेयर में 3.30 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक में 20 प्रतिशत, दो साल में 25 फीसदी और तीन साल में 13.84 प्रतिशत की गिरावट आई है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)