शेयर बाजार

न्यू इंडिया एश्योरेंस ने Q1 में 80% बढ़ाया मुनाफा, शेयरों ने लगाई 18% की छलांग; प्रीमियम में भी 13% की ग्रोथ

न्यू इंडिया एश्योरेंस ने Q1 में 80% ज्यादा मुनाफा कमाया, निवेश आय बढ़ाई और बाजार हिस्सेदारी मजबूत की, जिससे शेयरों में जोरदार उछाल आया।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- July 30, 2025 | 9:55 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस के शेयरों में बुधवार को करीब 18 फीसदी की उछाल आई। इस तेजी को तिमाही में मजबूत आय और प्रबंधन के भावी अनुमान से मदद मिली। कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 20 फीसदी चढ़ गया। लेकिन अंत में 17.7 फीसदी की बढ़त के साथ 204.6 रुपये पर बंद हुआ।

बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 80 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 391 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 217 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का सकल लिखित प्रीमियम सालाना आधार पर 13.11 फीसदी बढ़कर 13,334 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की निवेश आय सालाना आधार पर करीब 23.7 फीसदी बढ़ी और 2,290 करोड़ रुपये हो गई।

दूसरी ओर कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 10.25 फीसदी घटकर 11,125.01 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि एयर इंडिया दुर्घटना में हुए नुकसान के कारण इस कंपनी का अंडरराइटिंग घाटा वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 1,588 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,756 करोड़ रुपये हो गया। 

कंपनी का संयुक्त अनुपात पिछले साल की समान तिमाही के 116.13 फीसदी के मुकाबले मामूली घटकर 116.16 फीसदी रहा। कंपनी की योजना लाभ को मजबूत बनाने पर ध्यान देने की है। इसमें खुदरा व एमएसएमई सेगमेंट को ध्यान में रखकर नवोन्मेषी योजनाओं की पेशकश पर जोर देना शामिल है।

इसके अलावा आय की घोषणा के बाद विश्लेषकों से बातचीत के दौरान प्रबंधन ने कहा कि वित्त वर्ष 26 में संयुक्त अनुपात 3 फीसदी कम करते हुए 113 फीसदी पर लाने का इरादा है। सामान्य बीमा परिषद के आंकड़ों के अनुसार सामान्य बीमा कंपनी की बाजार हिस्सेदारी तिमाही के दौरान बढ़कर 15.51 फीसदी हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 14.65 फीसदी थी। 

First Published : July 30, 2025 | 9:55 PM IST