प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की प्रमुख कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। BSE 500 में शामिल इस नवरत्न PSU ने अपनी तिमाही नतीजों के साथ यह ऐलान किया। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने प्रति शेयर 0.21 रुपये यानी 21 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। यह डिविडेंड 1 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयरों पर दिया जाएगा।
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए 13 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड तारीख के रूप में चुना गया है। NBCC ने कहा, “कंपनी ने बुधवार, 13 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड तारीख के रूप में तय की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से शेयरधारक अंतरिम डिविडेंड के लिए पात्र होंगे। यह डिविडेंड कंपनियां अधिनियम, 2013 के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर भुगतान किया जाएगा।”
Also Read: 29% तक रिटर्न की तैयारी! MSCI में शामिल होने के चलते दौड़ने को तैयार ये 4 दिग्गज स्टॉक्स
NBCC ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही (Q1 FY26) के लिए अपने वित्तीय नतीजों की भी घोषणा की। कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस दौरान 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,391.19 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2,142.53 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी का लाभ 26 फीसदी बढ़कर 132.13 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 104.62 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिटा (EBITDA) भी 20 फीसदी की उछाल के साथ 110.16 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 91.63 करोड़ रुपये था।
NBCC का यह प्रदर्शन सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में उसकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है। कंपनी ने हाल के वर्षों में अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड देने की परंपरा बनाए रखी है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने 0.53 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। वहीं, 2024 में 0.63 रुपये और 2023 में 0.54 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।
अगर बात कंपनी के शेयरों की करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 3.47% की गिरावट के साथ 105.85 रुपये पर बंद हुए थे।