शेयर बाजार

MobiKwik Share Price: चढ़ते बाजार में भी गिर गया शेयर, 13% तक लुढ़का भाव; जानें क्या है वजह

इस गिरावट के साथ मोबिक्विक के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 279 रुपये से नीचे आ गए हैं। शेयर पिछले हफ्ते ही इस भाव से नीचे फिसल गया था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 17, 2025 | 11:13 AM IST

MobiKwik Share Price: पेमेंट्स सोल्यूशन प्रोवाइडर मोबिक्विक की पेरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One Mobikwik Systems) के शेयर सोमवार (17 मार्च) को इंट्रा-डे ट्रेड में 13% तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट लॉक-इन अवधि समाप्त होने के चलते देखने को मिल रही है।

इस गिरावट के साथ मोबिक्विक के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 279 रुपये से नीचे आ गए हैं। शेयर पिछले हफ्ते ही इस भाव से नीचे फिसल गया था। वन मोबिक्विक के शेयर सुबह 11 बजे बीएसई (BSE) पर 8.32% की गिरावट के लेकर 248 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 698 रुपये से 65% नीचे चल रहे है।

मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में गिरावट की वजह?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, मोबिक्विक के 46 लाख शेयर या कंपनी की बकाया इक्विटी का 6% हिस्सा, तीन महीने की शेयरधारक लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को कारोबार के लिए एलिजिबल हो गए।

कैसी थी मोबिक्विक के आईपीओ की लिस्टिंग?

वन मॉबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One Mobikwik Systems) के पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को कुलमिलाकर 119.38 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

एनएसई (NSE) पर वन मोबिक्विक सिस्टम का आईपीओ 440 रुपये पर लिस्ट हुए थे। जो इश्यू प्राइस ₹279 से 57.70% ज्यादा है। वहीं, बीएसई (BSE) पर यह रुपये पर 442.25 रुपये लिस्ट हुए थे। यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड से 58% ज्यादा है।

First Published : March 17, 2025 | 11:09 AM IST