facebookmetapixel
नई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹100 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिए

Opening Bell: Sensex, Nifty में गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, IT शेयरें में सुस्ती बड़ी वजह

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 136.61 अंक गिरकर 65,872.54 पर पहुंचा। वहीं, निफ्टी 39.7 अंक गिरकर 19,634.55 पर आ गया।

Last Updated- September 25, 2023 | 9:51 AM IST
Stock to buy

Opening Bell: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 136.61 अंक गिरकर 65,872.54 पर पहुंचा। वहीं, निफ्टी 39.7 अंक गिरकर 19,634.55 पर आ गया।

IT शेयरों में गिरावट की वजह से भारतीय शेयर सोमवार को कमजोर रुख के साथ खुले। जबकि, टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिलने के बाद कैसीनो ऑपरेटर डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) 10% गिर गया।

सुबह 09:19 बजे तक निफ्टी 50 0.1% गिरकर 19,643 अंक पर था, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex ) 0.1% गिरकर 65,943 अंक पर था। आईटी शेयर 0.3% गिरे।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा कॉर्प के शेयरों में तब गिरावट आई जब कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसे ब्याज और जुर्माने के साथ 111.4 अरब रुपये (1.34 अरब डॉलर) का कर चुकाने का नोटिस मिला है।

बेंचमार्क संसेक्स और निफ्टी के सोमवार को सुस्त शुरुआत की उम्मीद पहले से ही थी। वैश्विक ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे बने रहने की आशंका के कारण पिछले सप्ताह बेंचमार्क द्वारा कई महीनों में सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज किए गए जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि भारतीय शेयरों की धीमी शुरुआत हो सकती है।

एशिया में मिले-जुले रुख रुख के बीच सुबह 7:12 बजे गिफ्ट निफ्टी 12 अंक गिरकर 19,696 के स्तर पर था।

ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.36 प्रतिशत नीचे थे, जबकि जापान का निक्केई (Nikkei) 0.6 प्रतिशत ऊपर था।

पिछले शुक्रवार को अमेरिका के सभी तीन प्रमुख सूचकांकों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.31 फीसदी फिसल गया, जबकि S&P 500 0.23 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 0.09 फीसदी गिर गया।

आज की बाजार में फोकस में रहेंगी ये दो IPO

दो मुख्य कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक ऑफर (IPO) सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure ) 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जबकि अपडेटर सर्विसेज (Updater Services ) का लक्ष्य 640 करोड़ रुपये जुटाने का है।

कैसे रही पिछले कारोबार दिन में मार्केट ?

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रुझानों के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद लगातार चौथे सत्र में लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 221 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 68 अंको की गिरावट दर्ज की गई थी।

जेपी मॉर्गन द्वारा अपने इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड को शामिल करने के फैसले से शेयर बाजार को दम मिला और शुरुआती कारोबार में तेजी आई थी, हालांकि थोड़ी देर बाद ही बाजार ने बढ़त गंवा दी थी। पिछले कारोबारी दिन में, घरेलू स्तर पर निवेशकों ने स्वास्थ्य देखभाल, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों और जिंस शेयरों में बिकवाली की।

First Published - September 25, 2023 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट