facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

Mankind Pharma ने मारी दमदार एंट्री; पहले ही दिन उछला 32 फीसदी शेयर, कर रहा प्रीमियम पर ट्रेड

Last Updated- May 09, 2023 | 11:25 PM IST
Mankind Pharma made a strong entry; The stock jumped 32 percent on the very first day, trading at a premium
BS

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) का शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध‍ता (लिस्टिंग) पर 32 फीसदी से ज्यादा उछल गया, जिसकी वजह संस्थागत निवेशकों की मजबूत मांग थी। NSE में कंपनी का शेयर 350 रुपये यानी 32.4 फीसदी चढ़कर 1,430 रुपये पर बंद हुआ जबकि इसका इश्यू प्राइस 1,080 रुपये था। NSE पर कंपनी के 4,480 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ। करीब छह महीने में सूचीबद्ध‍ता पर यह सबसे अच्छा प्रदर्शन था।

बंद भाव पर मैनकाइंड का मूल्यांकन 57,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठता है और यह उसे बाजार पूंजीकरण (mcap) के लिहाज से देश की पांचवीं सबसे बड़ी दवा कंपनी बनाता है। इस मामले में कंपनी सिप्ला (Cipla) से पीछे और टॉरेंट फार्मा (Torrent Pharma) से आगे है। बिक्री के लिहाज से कंपनी देश की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी है।

खुदरा निवेशकों की तरफ से 4,326 करोड़ रुपये के इस IPO को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दिए जाने के बावजूद आगाज पर इसका प्रदर्शन शानदार रहा। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में कुल 92 फीसदी आवेदन ही मिले थे। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 50 गुना से ज्यादा आवेदन हासिल हुए थे।

मंगलवार को मैक्वेरी ने इस कंपनी पर कवरेज शुरू किया और आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,400 रुपये का लक्ष्य दिया, जो वित्त वर्ष 26 में 56 रुपये प्रति शेयर की अनुमानित आय के 25 गुने पर आधारित है।

ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, मैनकाइंड फार्मा वित्त वर्ष 26​ तक अपना मुनाफा दोगुना करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है।

Also read: Swiggy का मूल्यांकन घटने के बाद टूटा Zomato का शेयर, ONDC की वजह से दोनों कंपनियां खतरे में

मैनकाइंड फार्मा की देश में खासी मौजूदगी है और उसे 98 फीसदी राजस्व देसी बाजार से मिलता है। देसी कारोबार में करीब 90 फीसदी राजस्व प्रिस्क्रप्शन वाली दवाओं से जबकि बाकी उपभोक्ता स्वास्थ्य से जुड़े कारोबार से आता है।

मैक्वेरी ने एक नोट में कहा, कंपनी के पास देश में सबसे बड़े मेडिकल रीप्रेजेंटेटिव नेटवर्क में से एक है और 80 फीसदी से ज्यादा डॉक्टर उसकी दवाएं लिखते हैं।

Also read: कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट का बाजार पर दिख सकता है असर

पहले दिन 32 फीसदी की उछाल के साथ मैनकाइंड का शेयर अभी अपनी ज्यादातर समकक्ष कंपनियों के मुकाबले प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी का IPO प्रमोटरों, वैश्विक प्राइ‍वेट इक्विटी फर्म केयर्नहिगल, बिज और कुछ अन्य निवेशकों की तरफ से OFS था।

First Published - May 9, 2023 | 9:10 PM IST

संबंधित पोस्ट