शेयर बाजार

Lok Sabha Elections 2024 Results: PSU शेयरों में जबरदस्त गिरावट, बैंकिंग स्टॉक्स में मचा हाहाकार

शेयर बाजार में 3 जून को जहां PSU BANK के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला वहीं आज Nifty PSU Bank में सबसे ज्यादा 9.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 04, 2024 | 11:55 AM IST

PSU Stocks Today: लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर आए एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला था, मगर आज यानी 4 जून को निवेशकों की उम्मीदों में पानी फिरता दिख रहा है। 30 शेयरों वाला BSE Sensex मतगणना के ही दिन 1,300 अंकों की गिरावट के साथ 76,285.78 अंक पर ओपन हुआ और तुरंत ही 74,234.79 अंक के निचले स्तर तक चला गया। सुबह 10:53 बजे सेंसेक्स 3.21% लुढ़ककर 74,014.69 पर कारोबार कर रहा है। जबकि Nifty-50 759.70 लुढ़ककर यानी 3.27 फीसदी की गिरावट के साथ 22,504.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्जिट पोल के बाद तेजी से भागे थे शेयर

कल यानी 3 जून के दिन जिन शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला था, आज उन शेयरों में निवेशकों को चपत लग रही है। सबसे ज्यादा गिरावट आज PSU यानी सरकारी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है। BSE PSU 8.64 फीसदी की गिरावट के साथ 21,547.71 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Election Results 2024 LIVE: NDA और INDIA गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर, जानें लेटेस्ट ट्रेंड

मतगणना से पहले आने वाले एग्जिट पोल में अनुमान जताया जा रहा था कि भाजपा की अगुवाई वाले NDA को 316 से 400 के बीच सीटें मिलेंगी औऱ सरकार भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी। मगर आज जब मतगणना शुरू हुई तो शुरुआती रुझानों में इसके उलट स्थिति देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक NDA के खाते में 290 औऱ INDIA के खाते में 230 सीटें जाती दिखाई दे रहीं थीं। चुनाव में हार-जीत को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए निवेशकों ने आज सतर्क रुख अपनाया और चुनाव बाजार में अस्थिरता आ गई।

PSU बैंक के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबारी दिन यानी 3 जून को जहां PSU BANK के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 8 ट्रिलियन क्लब में शामिल हो गया। यह इस क्लब में शामिल होने वाली पहली PSU कंपनी थी। लेकिन 10:56 बजे Nifty PSU Bank में सबसे ज्यादा 9.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। SBI के शेयर 8.78 फीसदी टूटकर 826.15 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि 3 जून के इसके शेयरों में इंट्रा डे के दौरान 9.83 फीसदी का उछाल देखने को मिला था।

इंडियन बैंक के शेयर 10.97 फीसदी टूटकर 539.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। अभी तक के हिसाब से इंडियन बैंक टॉप लूजर दिख रहा है। यूनियन बैंक के शेयर 10.12 फीसदी टूटकर 152.80 पर ट्रेड कर रहे हैं। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 9.80 फीसदी टूट 267.85 रुपये पर पहुंच गए है। केनरा बैंक के शेयरों में 9.63 फीसदी, PNB के शेयरों में 9.09 फीसदी, सेंट्रल बैंक के शेयरों में 9.34 फीसदी की गिरावट आई है।

PSU स्टॉक्स टॉप लूजर

BSE पर टॉप लूजर की लिस्ट में सबसे पहले स्टेट बैंक के शेयर (SBI Share Price) है। इसके अलावा, NTPC के शेयर 9.99 फीसदी टूटकर 352.80 रुपये पर आ गया है, वहीं पावरग्रिड के शेयर (PowerGrid Share Price) 9.68 फीसदी टूटकर 305 रुपये पर आ गए है। इस समय 30 शेयरों वाले BSE Sensex में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर (HUL Share Price) हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि HUL प्राइवेट सेक्टर की FMCG कंपनी है।

First Published : June 4, 2024 | 11:14 AM IST