Kalyan Jewellers share price: भारत में ज्वेलरी का बिजनेस करने वाली लॉर्जकैप कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों की बिक्री होने वाली है। कंपनी ने आज शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी इक्विटी फर्म हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Highdell Investment Limited) 535 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अपनी 2.36 फीसदी हिस्सेदारी कम कर रही है।
कल्याण ज्वेलर्स ने एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए बताया कि Highdell Investment ltd. की 2.36% हिस्सेदारी 24,299,066 शेयरों (करीब 2.42 करोड़ शेयर) के बराबर बैठती है। खरीदारी की कीमत कुल 1,300 करोड़ रुपये होगी। आज की बात की जाए तो कल्याण ज्वेलर्स का शेयर NSE पर (Kalyan Jewellers share price) 556 रुपये पर क्लोज हुआ। इस लिहाज से आज की कल्याण ज्वेलर्स की शेयर प्राइस के मुकाबले हाईडेल इन्वेस्टमेंट अपने शेयर 3.78% के डिस्काउंट प्राइस पर ऑफर कर रही है।
कल्याण ज्वेलर्स ने बताया कि मौजूदा समय में प्रमोटर की कंपनी में हिस्सेदारी 60.59% है। Highdell Investment के शेयरों की बिक्री होने के बाद उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 62.95% हो जाएगी। यानी शेयरों का यह लेनदेन अमेरिकी फर्म और कल्याण ज्वेलर्स के बीच हो रहा है। इसमें निवेशकों को डिस्काउंट ऑफर पर कुछ नहीं मिलने वाला है। हालांकि, शेयरों के लेनदेन के बाद ट्रेडिंग पर क्या असर होगा, वह ट्रांजैक्शन के अगले दिन देखने को मिलेगा।
कल्याण ज्वेलर्स एक लॉर्जकैप कंपनी है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप (m-cap) 57,302.10 करोड़ रुपये है। आज यानी 21 अगस्त को Kalyan Jewellers का शेयर 2.60 % की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेड में कंपनी का शेयर 557 रुपये के हाई लेवल तक गया था। हालांकि, 24 जुलाई 2024 को कंपनी के शेयरों ने 1 साल (52 वीक) का हाई 633.60 रुपये दर्ज किया था।
एक लॉर्जकैप कंपनी होने के बावजूद कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों ने तीन साल में करीब 781% रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में कंपनी ने 148 फीसदी के लगभग रिटर्न दिया है। तीन महीने का डेटा देखा जाए तो भी कंपनी के शेयर 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं। हालांकि, एक हफ्ते में इसके शेयरों में 4 फीसदी के आसपास की गिरावट देखने को मिली है। आज लगातार 2 दिनों की गिरावट के बाद कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में तेजी आई है।
शेयर बाजार को जून तिमाही की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया था कि उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 26.5% बढ़कर 5,535.5 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में यह 4,375.7 करोड़ रुपये था।
इसी तरह कल्याण ज्वेलर्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में (Q1FY25 Kalyan Jewellers net profit) 24% बढ़कर 178 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 144 करोड़ रुपये रहा था।
कल्याण ज्वेलर्स केरल की कंपनी है और इसके देशभर के 21 से ज्यादा राज्यों में 277 शोरूम हैं। Mudhra, Nimah, Anokhi, Rang, Tejaswi जैसी ब्रांड्स कल्याण ज्वेलर्स के तहत बिजनेस करती हैं।