पेंट्स इंडस्ट्री की जानी-मानी कंपनी Akzo Nobel India Limited एक बार फिर सुर्खियों में है। कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है, साथ ही JSW पेंट्स के साथ एक बड़ी डील भी की है। इस डील के तहत JSW पेंट्स अक्जो नोबेल की भारतीय इकाई में 74.76 फीसदी हिस्सेदारी 8,986 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इतना ही नहीं, कंपनी खुले बाजार से 25 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी 3,929.06 करोड़ रुपये तक में खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी लाएगी। इस डील की कुल कीमत 12,915 करोड़ रुपये है, जिसके बाद JSW पेंट्स देश की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बन जाएगी।
कंपनी का मार्केट कैप 12 जुलाई 2025 को BSE पर 16,591.93 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, पेंट्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स ने हाल ही में अक्जो नोबेल में अपनी 4.42 फीसदी हिस्सेदारी 734 करोड़ रुपये में बेच दी। यह बिक्री खुले बाजार के जरिए की गई, जिससे कंपनी ने डुलक्स पेंट बनाने वाली इस कंपनी से पूरी तरह बाहर होने का फैसला किया।
अक्जो नोबेल इंडिया ने 14 मई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में अपने शेयरधारकों के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी। कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है और इसे 4 अगस्त 2025 को होने वाली 71वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। इस वित्त वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 100 रुपये प्रति शेयर है, जिसमें 7 नवंबर 2024 को घोषित 70 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी शामिल है। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है, जिसके आधार पर शेयरधारकों की पात्रता तय होगी।
इससे पहले, कंपनी ने 2024 में 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 25 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था, जिनकी रिकॉर्ड डेट क्रमशः फरवरी और जुलाई 2024 थी। शेयर की बात करें तो 11 जुलाई 2025 को BSE पर यह 3,643.35 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 1.21 फीसदी ज्यादा है। पिछले दो हफ्तों में शेयर 6 फीसदी और एक महीने में 13 फीसदी चढ़ा है। बीते एक, दो, तीन और पांच साल में शेयर ने क्रमशः 25 फीसदी, 35 फीसदी, 93 फीसदी और 99 फीसदी की उछाल दर्ज की है। इसका 52 हफ्ते का हाई 4,649 रुपये और लो 2,775 रुपये रहा है।