Jio financial share price: मुकेश अंबानी की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 5 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्केट रेगुलेटर सेबी की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद आई है। सेबी ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग (Jio BlackRock Broking) को स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर बनने की मंजूरी देने के बाद आई।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज पिछले बंद भाव 312 रुपये के मुकाबले 313.85 रुपये पर खुले। इस खबर के बाद इनमें जोरदार तेजी देखी गई और यह करीब 5 प्रतिशत चढ़कर 326.55 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। जियो फाइनेंशियल के शेयर दोपहर 12:05 बजे 4.83 प्रतिशत बढ़कर 327.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ शेयरों में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रहा।
Also Read: 2025-27 में कमाई के रॉकेट बनेंगे ये 3 Realty Stocks! मोतीलाल ओसवाल ने कुल 9 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग
सेबी ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग (Jio BlackRock Broking) को स्टॉकब्रोकर बनने की मंजूरी दी है। जियो फाइनेंशियल ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि सेबी ने 25 जून 2025 को जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (Jio BlackRock Broking Private Limited) को स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन दिया है। जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग की पेरेंट कंपनी जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स दरअसल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक इंक के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है।
जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्क पिलग्रेम ने कहा कि अब वे रिटेल निवेशकों को व्यक्तिगत सलाह दे सकेंगे। साथ ही, ब्रोकरेज सर्विस से खुद निर्देशित निवेशकों के लिए एक कार्यान्वयन प्लेटफॉर्म भी लाएंगे।
इसके पहले 11 जून को जियो फाइनेंशियल सर्विस (Jio Financial Services) ने एक्सचेंज को सूचित किया था कि जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को सेबी से निवेश सलाहकार के रूप में काम करने की मंजूरी मिल गई है।
जियो फाइनेंशियल ने एक फाइलिंग में बताया, “सेबी ने 10 जून, 2025 को जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को निवेश सलाहकार के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया है।” जियो ब्लैकरॉक म्यूच्यूअल फंड को सेबी से मई में भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में काम करने की मंजूरी मिली थी।
इस बीच, कंपनी ने अपनी पेमेंट बैंक शाखा जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 190 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नियामक फाइलिंग के अनुसार, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को इस पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में 10 रुपये के वैल्यू वाले 19 करोड़ इक्विटी शेयर नकद निवेश के जरिए आवंटित किए गए हैं।