Auto Stocks: ऑटो सेक्टर के दिग्गज स्टॉक बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorps) के शेयरों मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेड में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर ऑटो कंपनी के शेयर 3 फीसदी तक फिसल गए। दोनों कंपनियों के शेयरों में यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के लेटेस्ट अपडेट के चलते आई है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने मंगलवार (22) अप्रैल को दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों बजाज ऑटो लिमिटेड और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग घटा दी। साथ ही इनके प्राइस टारगेट में भी 37% तक की भारी कटौती की है।
जेफरीज ने बजाज ऑटो की रेटिंग को “BUY” से घटाकर “HOLD” कर दिया गया है। जेफरीज ने टारगेट प्राइस को भी 28% घटाकर 10,550 रुपये से 7,500 रुपये कर दिया है। बजाज ऑटो के शेयर अपने हाई से 35% नीचे चल रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 12,772.15 रुपये और 52 वीक्स लो 7,088.25 रुपये है। पिछले छह महीने में शेयर 21.63% टूट चुका है। एक साल में शेयर में 7.68% की गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें: Bajaj Finserv NFO: इंडेक्स फंड में निवेश करें या नहीं? ₹500 से सब्सक्रिप्शन शुरू; जान लें इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
वहीं, हीरो मोटोकॉर्प के लिए यह कटौती और भी बड़ी रही। ब्रोकरेज ने हीरो मोटोकॉर्प का टारगेट प्राइस 37% घटाकर 5,075 रुपये से 3,200 रुपये कर दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प की रेटिंग में डबल-डाउंग्रेड करते हुए इसे “BUY” से सीधा “Under Perform” कर दिया गया है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दोपहिया उद्योग के लिए वित्त वर्ष 2026 और 2027 की वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान में क्रमशः 6 और 2 प्रतिशत अंकों की कटौती की है। हालांकि, कंपनी अब भी वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच 10% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) की उम्मीद कर रही है।
जेफरीज के अनुसार, भारत के टू व्हीलर इंडस्ट्री में कम्पटीशन आउटलुक में बड़ा बदलाव आया है। टीवीएस मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी पिछले 18 वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी का निर्यात भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। वहीं दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बीते 20 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।
इसलिए, जेफरीज ने बजाज ऑटो और हीरो मोटो के लिए बजाज ऑटो के वित्त वर्ष 26-27 के प्रति शेयर आय (ईपीएस) अनुमान में क्रमशः 5% और 11% की कटौती की है और टीवीएस मोटर के लिए 2% से 3% की कटौती की है।
ये भी पढ़ें: IPO से पहले Flipkart का बड़ा कदम, भारत बनेगा होल्डिंग कंपनी का नया ठिकाना
बजाज और हीरो की रेटिंग में कटौती के बावजूद जेफरीज ने टीवीएस मोटर (TVS Motor) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को भी 3,050 रुपये से बढ़ाकर 3,225 रुपये कर दिया है। इसी तरह, आयशर मोटर्स (Eicher Motors) पर भी ‘BUY’ रेटिंग कायम रखते हुए टारगेट को 6,600 रुपये से बढ़ाकर 6,700 रुपये कर दिया गया है।
ब्रोकरेज का मानना है कि दोपहिया वाहन उद्योग वित्त वर्ष 2026, 2027 और 2028 में क्रमशः 8%, 11% और 11% की दर से वृद्धि करेगा।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।