शेयर बाजार

Japaneese Finacial Company का खुलासा, इस भारतीय कंपनी में किया 3 हजार करोड़ का निवेश

जापानी कंपनी अपनी भारतीय इकाई में चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल मिलाकर 4,300 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 30, 2024 | 11:34 PM IST

जापान के दिग्गज वित्तीय समूह सुमितोमो मित्सुई फाइनैंशियल ग्रुप इंक (एसएमएफजी) ने आज कहा है कि उसने अपनी भारतीय गैर बैंकिंग वित्तीय इकाई एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट (पहले फुलरटन इंडिया क्रेडिट) में राइट्स इश्यू के जरिये 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Also Read:    IATA की मानें तो 70 लाख करोड़ के धंधे में मालामाल हो जाएंगी एविएशन कंपनियां, शेयर बनेंगे राकेट

एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश में इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसएमएफजी इंडिया होम फाइनैंस में 300 करोड़ रुपये का भी निवेश शामिल है।

इससे पहले इस साल अप्रैल में जापानी समूह ने एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट में राइट्स इश्यू के जरिये 1,300 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस निवेश के साथ जापानी कंपनी अपनी भारतीय इकाई में चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल मिलाकर 4,300 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।

रिपोर्ट में हो गया खुलासा, कितना कमाएंगी Adani Group की ये कंपनियां, revenue, EBITA,net margin सब बता दिया

NBCC के CMD ने बता दिया टारगेट, चुनकर चौंक जाएंगें आप, क्या भागेगा शेयर?

 

First Published : December 26, 2024 | 11:03 PM IST