शेयर बाजार

मोतीलाल ओसवाल ने इस IT Stock पर BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज; 34% अपसाइड के दिये टारगेट

IT Stock to Buy: ऑटोमोबाइल्स कंपनियों के सॉफ्टवेयर सॉलयूशंस देने वाली इस कंपनी का आउटलुक ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) को दमदार नजर आ रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 25, 2025 | 1:38 PM IST

IT Stock to Buy: शेयर बाजार में सोमवार (25 अगस्त) को मजबूत शुरुआत हुई। आईटी शेयरों ने बाजार में जोश भरा। हालांकि, ट्रंप टैरिफ की दूसरी किस्त लागू होने से पहले निवेश सतर्क भी है। बाजार में इस तेजी के बीच स्मालकैप आईटी स्टॉक KPIT टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के शेयर में अच्छी तेजी है। दरअसल, ऑटोमोबाइल्स कंपनियों के सॉफ्टवेयर सॉलयूशंस देने वाली इस कंपनी का आउटलुक ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) को दमदार नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू की है। स्टॉक में सोमवार को शुरुआती सेशन में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

KPIT Technologies: ₹1,600 का टारगेट

मोतीलाल ओसवाल ने KPIT Technologies पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1600 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन शुक्रवार को स्टॉक 1196 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह यहां से स्टॉक आगे करीब 34 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

सोमवार को इस स्मालकैप IT Stock में तेजी के साथ 1208 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 1,919.95 और लो 1,020.60 है। जबकि कंपनी का मार्केट कैप 33,486 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Hotel Stock में आ सकती है 12% गिरावट! ब्रोकरेज ने ‘SELL’ रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, कहा- फंडामेंटल मजबूत, पर वैल्यूएशन हाई

KPIT Tech: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि KPIT एक प्योर-प्ले ऑटोमोटिव ER&D स्पेशलिस्ट है, जो ग्लोबल ओईएम (OEMs) को SDVs (सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स) की ओर तेजी से बढ़ने में मदद करता है। एम्बेडेड सॉफ्टवेयर, आर्किटेक्चर कंसल्टिंग और मिडलवेयर इंटीग्रेशन में गहरी विशेषज्ञता के साथ, केपीआईटी ने कई प्रमुख ओईएम के साथ स्ट्रैटजिक पार्टनर​शिप की है।

कंपनी का रेवेन्यू FY20 में 304 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर FY25 में 691 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। इस दौरान रेवेन्यू ग्रोथ करीब 18% CAGR रही। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY28E तक यह बढ़कर 1 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। यानी, FY25-28E के दौरान करीब 15% CAGR की ग्रोथ आ सकती है।

यह भी पढ़ें: दमदार ऑर्डरबुक के चलते भागेगा ये Smallcap Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, 3-6 महीने में ₹560 तक जा सकता है भाव

ब्रोकरेज को भरोसा है कि ऑटोमोटिव इन्वेस्टमेंट साइकिल में सुधार से इन अनुमानों में और बढ़ोतरी संभव है। इससे मार्जिन में सुधार भी होना चाहिए। EBIT मार्जिन FY25 में 17.1% से बढ़कर FY28E में 19.0% तक पहुंच सकता है। KPIT का वैल्यूएशन FY27E EPS के 40 मल्टीपल पर किया है, जो करीब 19% EPS CAGR (FY25-28E) पर लगभग 2x PEG को दर्शाता है। केपीआईटी लंबे समय तक चलने वाले ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर अवसर का लाभ उठाने के लिए दमदार स्थिति में है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। स्टॉक मार्केट में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : August 25, 2025 | 1:38 PM IST