ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Minda Corporation Ltd. पर ताजा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी के शेयर को ‘खरीदें’ (Buy) की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने कहा है कि अगले 3 से 6 महीनों में इस शेयर में अच्छी बढ़त आने की संभावना है। वर्तमान में कंपनी का शेयर भाव करीब ₹508 है और इसका टारगेट प्राइस ₹560 रखा गया है। यानी निवेशकों को इस अवधि में करीब 10% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, मिंडा कॉर्पोरेशन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) में ऑटो इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन किया। जहां पूरे ऑटो सेक्टर की ग्रोथ सिर्फ 2% रही, वहीं मिंडा ने प्रीमियम प्रोडक्ट्स जैसे डिजिटल TFT क्लस्टर्स, एडवांस वायरिंग हार्नेस और कॉकपिट इलेक्ट्रॉनिक्स के कारण मुनाफा बढ़ाया। नए प्रोडक्ट्स और OEM प्रोग्राम लॉन्च के चलते कंपनी को अतिरिक्त राजस्व मिला।
वायरिंग हार्नेस डिवीजन में कंपनी ने मार्केट शेयर बढ़ाया और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी नए ऑर्डर हासिल किए। इसके साथ ही सेंसर, मोटर कंट्रोलर और DC-DC कन्वर्टर जैसे पावर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स अब कुल राजस्व का करीब 19% हिस्सा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 870% रिटर्न देने वाली Bajaj Group की स्टील कंपनी, अब बांटेगी डिविडेंड! रिकॉर्ड डेट तय
कंपनी के पास फिलहाल करीब ₹1,300 करोड़ का ऑर्डर बुक है। इसमें से 30% से ज्यादा ऑर्डर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों से जुड़े हैं, जबकि बाकी पारंपरिक पेट्रोल-डीजल वाहनों के लिए वायरिंग हार्नेस, क्लस्टर्स और इंटीरियर पार्ट्स के हैं।
हाल ही में मिंडा ने जापान की Toyodenso Corporation Limited के साथ ₹150 करोड़ का जॉइंट वेंचर किया है। इस साझेदारी में मिंडा की हिस्सेदारी 60% है। इसके तहत एडवांस ऑटोमोटिव स्विच और कंट्रोल सिस्टम बनाए जाएंगे, जो आईसीई और इलेक्ट्रिक वाहनों दोनों के लिए काम आएंगे। नया प्लांट नोएडा में Q4FY27 से शुरू होगा और कंपनी को पहले ही एक बड़ी टू-व्हीलर कंपनी से ऑर्डर मिल चुका है।
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि मिंडा कॉर्पोरेशन अब सिर्फ पारंपरिक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी नहीं रही। यह धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी-आधारित मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी बन रही है। मजबूत वित्तीय स्थिति, बड़े ऑर्डर और ईवी व आईसीई दोनों सेगमेंट में ग्रोथ की संभावनाओं के कारण निवेशकों के लिए यह शेयर 3-6 महीने में अच्छा रिटर्न देने वाला विकल्प हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Yes Bank: RBI से स्टेक सेल की मंजूरी के बाद 5% भागा शेयर, जापानी दिग्गज खरीदेगी 25% हिस्सेदारी; बड़े बदलाव की तैयारी
मिंडा कॉर्पोरेशन भारत की प्रमुख ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों में शामिल है। कंपनी गाड़ियों के लिए कई तरह के पार्ट्स बनाती है, जैसे – इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल सिक्योरिटी सिस्टम, वायरिंग हार्नेस, सेंसर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीरियर प्लास्टिक्स और की सॉल्यूशंस। इसके प्रोडक्ट्स देश-विदेश के यात्री वाहन, कमर्शियल वाहन, टू-व्हीलर और ऑफ-रोड वाहन बनाने वाली बड़ी कंपनियों को सप्लाई किए जाते हैं। मिंडा ग्रुप का कारोबार करीब $610 मिलियन का है और इसमें 16,000 से अधिक लोग काम करते हैं। कंपनी ने जापान, अमेरिका, इटली, उज्बेकिस्तान और चीन की कंपनियों के साथ कई जॉइंट वेंचर भी किए हैं।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।