बजाज ग्रुप से जुड़ी कंपनी Bajaj Steel Industries Limited ने अपने शेयरधारकों के लिए खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड ₹1 प्रति शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है और अब इसे शेयरधारकों की मंजूरी के लिए आगामी मीटिंग में रखा जाएगा।
कंपनी ने डिविडेंड देने के लिए 27 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे ही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इसके बाद 3 सितंबर 2025 को कंपनी की 64वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) होगी। इसी मीटिंग में इस डिविडेंड को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और फिर भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Stock Split : 10 टुकड़ों में बंट रहा है ये स्टॉक, 50 रुपये से भी कम है शेयर का भाव; फटाफट चेक करें डिटेल्स
डिविडेंड की घोषणा के बीच सोमवार को सुबह 10.26 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹476.60 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले कारोबारी दिन से 1.16% कम था। पिछले एक साल में यह शेयर लगभग 5.79% टूटा है। वहीं, हाल के महीनों में इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है। एक महीने में यह करीब 18% गिरा, जबकि तीन महीने में इसमें 32% से ज्यादा की गिरावट आई है।
हालांकि, अगर लंबे समय की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले दो साल में यह लगभग 77% ऊपर गया है। तीन साल में इसने करीब 263% का मुनाफा दिया, जबकि पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी को 870% तक बढ़ाया है। यही वजह है कि इसे बाजार में मल्टीबैगर शेयर माना जाता है।