Stock Split: आयरन और स्टील के समान बनाने वाली कंपनी यूनिसन मेटल्स लिमिटेड (Unison Metals Ltd) अपने शेयरों में कई हिस्सों में बांटने जा रही है। कंपनी ने 10:1 की रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू कम होकर 1 रुपये प्रति शेयर रह जायेगी। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद यह जानकारी दी।
यूनिसन मेटल्स ने एक्सचेंज फाईलिंग में बतया कि कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में स्टॉक स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत 10 रुपये के फेस वैल्यू शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 10 टुकटों में बांटा जाएगा।
यह भी पढ़ें: 1 शेयर पर 1 FREE! HDFC Bank का ऐतिहासिक बोनस इश्यू – रिकॉर्ड डेट पक्की
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, यूनिसन मेटल्स (Unison Metals) ने साल 2021 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी किए थे। उस समय कंपनी ने प्रत्येक एक शेयर पर चार बोनस शेयर दिए थे। यह अब तक का पहला और एकमात्र मौका था जब कंपनी ने बोनस शेयर बांटने का फैसला किया था। बता दें कि यूनिसन मेटल्स ने अब तक एक भी बार डिविडेंड का भुगतान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: 3 साल में 219% का रिटर्न! इस PSU Stock ने 200% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स
यूनिसन मेटल्स (Unison Metals) के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली। सुबह 10 बजे कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.32 फीसदी चढ़कर 24.74 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में करीब 17% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले एक साल में भी शेयर की कीमतों में लगभग 7% की कमी आई है। कंपनी का 52-वीक हाई 32.49 रुपये और 52-वीक लो 20.62 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का करेंट मार्केट कैप 71.57 करोड़ रुपये है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले 5 वर्षों में कंपनी के शेयरों ने 132% का रिटर्न दिया है। जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स इंडेक्स में 111.55% की बढ़त देखने को मिली है।