facebookmetapixel
इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ान

क्या खत्म हो चुका ‘टैको ट्रेड’ का असर? क्रिस वुड ने दी चेतावनी, कॉरपोरेट नतीजों पर नजर

राष्ट्रपति उत्साहित महसूस कर रहे हैं कि उछलता शेयर बाजार संकेत दे रहा है कि उनका टैरिफ एजेंडा अमेरिकी अर्थव्यवस्था या वास्तव में वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

Last Updated- July 18, 2025 | 10:46 PM IST
Jefferies Chris Wood

जेफरीज में इक्विटी रणनीति के वैश्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड ने निवेशकों को अपनी नई रिपोर्ट ‘ग्रीड ऐंड फियर’ में सुझाव दिया है कि किसी सकारात्मक कारक के रूप में टैको (ट्रंप ऑलवेज चिकंस आउट) ट्रेड का असर अब बाजारों पर खत्म हो गया है। वुड ने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजार टैको दृष्टिकोण (या जिसे ट्रंप पुट के रूप में भी जाना जाता है) के आधार पर टैरिफ से जुड़ी अटकलों को अनदेखा करते हुए एआई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) कैपेक्स ट्रेड से ज्यादा उछल रहा है।

वुड ने लिखा है, ‘लेकिन ग्रीड ऐंड फियर को अब यह लगने लगा है कि क्या टैको का दौर बाजारों के लिए सकारात्मक कारक के रूप में समाप्त हो गया है। 47वें राष्ट्रपति उत्साहित महसूस कर रहे हैं कि उछलता शेयर बाजार संकेत दे रहा है कि उनका टैरिफ एजेंडा अमेरिकी अर्थव्यवस्था या वास्तव में वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

ट्रंप को फिर से पैर पीछे खींचने को मजबूर करने के लिए शायद बाजार में गिरावट की जरूरत होगी, ठीक वैसे ही जैसे ‘लिबरेशन डे’ के बाद हुआ था।’ वुड का मानना है कि बाजार को टैरिफ का नकारात्मक असर वृहद आ​र्थिक आंकड़े में कभी भी दिखने लग सकता है क्योंकि मौजूदा इन्वेंट्री खत्म हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में इस सप्ताह के सीपीआई आंकड़े के साथ ऐसा होना शुरू हो गया है। विशिष्ट और वास्तविक आंकड़ों के अलावा व्यवसायों की अनिश्चितता में भी इजाफा हुआ है जो टैरिफ को लेकर चल रही बातचीत का स्वाभाविक नतीजा है।’ वुड का मानना है कि जोखिम यह है कि एआई कैपेक्स ट्रेड में बाजार के नये भरोसे के कारण ट्रंप टैरिफ मामले में फिर से नया तूफान ला सकते हैं।

Also Read: IPO के सफर पर निकलना चाहें ट्रैवल कंपनियां, तलाश रही मौका

कॉरपोरेट नतीजे अहम

भारत के लिहाज से विश्लेषकों का मानना है कि कॉरपोरेट आय (विशेष रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट की) भविष्य में बाजार की स्थिरता के लिए महत्त्वपूर्ण है।

सेंट्रम ब्रोकिंग में संस्थागत इक्विटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिग्नेश देसाई कहते हैं कि पिछले एक साल में मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन जून 2025 तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) के नतीजे बेहतर स्पष्टता प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि ये सेगमेंट अपनी मजबूत वृद्धि की क्षमता के कारण पारंपरिक रूप से प्रीमियम पर आधारित होते हैं, लेकिन अब उस प्रीमियम की पुष्टि वास्तविक प्रदर्शन से होनी चाहिए। देसाई ने कहा, ऑटो एंसिलरीज, केमिकल्स और स्पेशलिटी इंडस्ट्रियल जैसे सेक्टरों में बढ़ती उत्पादन लागत मार्जिन पर दबाव डाल सकती है।

First Published - July 18, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट