Inox Wind Q4 results: विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक आईनॉक्स विंड ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q4FY25 में कंपनी का मुनाफा लगभग पांच गुना बढ़कर ₹190 करोड़ पर पहुंच गया। यह बढ़त रेवेन्यू में तेज इजाफे के चलते हुई है।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पांच गुना लंबी छलांग लगाकर ₹190 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q4FY24 में यह 39 करोड़ रुपये था।
वहीं, पूरे वित्त वर्ष (FY25) में कंपनी ने ₹437.62 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष (FY24) में उसे ₹48.16 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।
Also read: GDP: जीडीपी ग्रोथ रेट मार्च तिमाही में 7.4% रही, FY25 में 6.5% की दर से बढ़ी अर्थव्यवस्था
शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू दो गुना बढ़कर ₹1,310.65 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹569.04 करोड़ था।
पूरे वित्त वर्ष (FY25) के लिए कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 105% बढ़कर ₹3,702 करोड़ हो गया। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष (FY24) में यह ₹1,808 करोड़ था।
INOXGFL ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवांश जैन ने कहा, “आईनॉक्स विंड लगातार शानदार नतीजे दे रही है और इस तिमाही में अब तक का सबसे ऊंचा मुनाफा दर्ज किया है। मैं यह भी घोषणा करता हूं कि NCLT ने आईनॉक्स विंड एनर्जी और आईनॉक्स विंड के बीच योजना (स्कीम ऑफ अरेंजमेंट) को मंजूरी दे दी है, जिससे आईनॉक्स विंड की बैलेंस शीट और मजबूत हुई है।”
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने संजीव अग्रवाल की कंपनी के CEO के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। वह 1 जून 2025 से कंपनी के की मैनेजरियल पर्सन (Key Managerial Personnel) के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
अग्रवाल यह जिम्मेदारी कैलाश लाल ताराचंदानी की जगह संभालेंगे, जो वर्तमान में CEO हैं और अब उन्हें INOXGFL ग्रुप के रिन्यूएबल बिजनेस के ग्रुप चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Group CEO) की नई भूमिका में पदोन्नत किया गया है। वे कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल का हिस्सा बने रहेंगे।
कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 में 1.5 गीगावॉट के ऑर्डर प्राप्त हुए। ताराचंदानी ने कहा, “हमारी डायवर्स ऑर्डर बुक 3.2 गीगावॉट की मजबूत स्थिति में है, जिसमें एनटीपीसी, सीईएससी, एनएलसी इंडिया, कंटिन्यूम, एमप्लस, हीरो फ्यूचर एनर्जी जैसे प्रतिष्ठित ग्राहक शामिल हैं। हमें विश्वास है कि भारत में विंड इंडस्ट्री के मजबूत आउटलुक के साथ, विंड OEMs और सर्विस प्रोवाइडर्स की मांग आगे भी मजबूत बनी रहेगी।”
शुक्रवार को BSE पर, आईनॉक्स विंड के शेयर 1.69% की बढ़त के साथ 195 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।