IndusInd Bank share price: इंडसइंड बैंक के शेयर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (10 मार्च) को दबाव में रहे। BSE पर शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक का स्टॉक 5% से ज्यादा टूट गया। बैंक के शेयरों में गिरावट की ताजा वजह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का फैसला है। केंद्रीय बैंक ने सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) को MD और CEO के रूप में केवल एक साल (23 मार्च 2026 तक) के लिए पुनर्नियुक्त किया, जबकि बैंक के बोर्ड ने उन्हें तीन साल के कार्यकाल के लिए मंजूरी दी थी। इस वजह से इंडसइंड बैंक के शेयर को लेकर सेंटीमेंट नेगेटिव है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने स्टॉक पर होल्ड (Hold) रेटिंग को बरकरार रखा है। पिछले एक महीने में इंडसइंड बैंक का स्टॉक 15% तक टूट गया है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इंडसइंड बैंक के स्टॉक पर होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है। नुवामा ने अगले एक साल के लिए स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹1,115 तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने एक नोट में कहा कि RBI ने इंडसइंड बैंक (IIB) के मौजूदा सीईओ सुमंत कठपालिया को बोर्ड द्वारा प्रस्तावित तीन साल की अवधि के बजाय केवल एक साल के लिए पुनर्नियुक्त करने की मंजूरी दी है, जो नकारात्मक संकेत है। हमें लगता है कि इंडसइंड बैंक इस एक साल की अवधि का उपयोग नए सीईओ की नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए करेगा।
नुवामा ने अपने नोट में कहा कि हाल के नियुक्तियों को देखते हुए, RBI बाहरी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे संभावना बढ़ जाती है कि कठपालिया के बाद इंडसइंड बैंक का नया सीईओ बाहरी व्यक्ति हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो बैंक की निकट भविष्य की आय पर असर पड़ेगा, जो पहले से ही कमजोर MFI (माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन) चक्र से प्रभावित है।
Q4FY25 में कमजोर प्रदर्शन की आशंका, शीर्ष प्रबंधन में अनिश्चितता और हाल ही में CFO के इस्तीफे के कारण, शेयर पर दबाव बना रह सकता है, भले ही इसमें पहले ही भारी गिरावट देखी गई हो।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इंडसइंड बैंक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। अगले 12 महीने के लिहाज से मोतीलाल ओसवाल ने इंडसइंड बैंक के लिए टारगेट प्राइस ₹1,100 तय किया है। ब्रोकरेज में शेयर में अगले एक साल में 17% के अपसाइट की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म ने अपने एक नोट में कहा कि हमने FY26E/FY27E के लिए इंडसइंड बैंक की आय का अनुमान 9.3% और 10% तक घटा दिया है और उम्मीद करते हैं कि बैंक FY26E/FY27E में 1.3% और 1.4% का RoA प्रदान करेगा। हमारा मानना है कि वर्तमान वैल्यूएशन में पहले ही अधिकांश अनिश्चितताओं की कीमत शामिल है। हालांकि निकट भविष्य में नकारात्मकता बनी रह सकती है, लेकिन बैंक की संभावित आय और विकास दृष्टिकोण को देखते हुए मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक लग रहा है। हमने BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस (TP) घटाकर ₹1,100 कर दिया है।
Also read: Byju’s के पूर्व IRP ने लगाया आरोप, EY को चुनने के लिए खेतान ऐंड कंपनी ने डाला था दबाव
इंडसइंड बैंक के शेयरों पर पिछले कुछ समय से दबाव देखा जा रहा है। पिछले एक साल में इंडसइंड बैंक के शेयरों में 42.45% की गिरावट आई है, जबकि तीन महीनों में 8.41% और पिछले एक महीनें 14.71% की गिरावट दर्ज की गई है। यह लगातार दूसरी बार है जब RBI ने सुमंत कठपालिया को बैंक बोर्ड द्वारा प्रस्तावित कार्यकाल से कम अवधि के लिए मंजूरी दी है।