शेयर बाजार

IndusInd Bank Share: नए CEO की एंट्री से शेयरों में जोश, 6% उछला भाव; क्या अब करें निवेश?

IndusInd Bank Share: बैंक ने सोमवार को बताया कि राजीव आनंद को 25 अगस्त से तीन साल के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 05, 2025 | 10:46 AM IST

IndusInd Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयर मंगलवार (4 अगस्त) को बीएसई पर 5 प्रतिशत से ज्यादा उछाल गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी नए सीईओ और एमडी के ऐलान के चलते आई है। बैंक ने सोमवार को बताया कि राजीव आनंद को 25 अगस्त से तीन साल के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया गया है।

इस खबर के बाद बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 5.3 प्रतिशत बढ़कर 847 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह इस साल 27 जून के बाद से बैंक के शेयरों सबसे तेज़ इंट्राडे बढ़त है। दोपहर 10:24 बजे बैंक के शेयर 2.06 प्रतिशत चढ़कर 820.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.34 फीसदी गिरकर 80,740.75 पर था।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और वर्तमान में यह एवरेज 30-दिवसीय ट्रेडिंग वॉल्यूम के 8 गुना पर कारोबार कर रहा है। इस साल शेयर में 13.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 4.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। इंडसइंड बैंक का कुल मार्केट कैप 65,393.95 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: इस Pharma Company ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते – जानें पेमेंट की तारीख

IndusInd Bank: राजीव आनंद एमडी और सीईओ नियुक्त

कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि आनंद की नियुक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है। हालांकि, इसे अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है।

आनंद की एमडी एवं सीईओ के रूप में नियुक्ति बैंक के पूर्व एमडी एवं सीईओ सुमंत कठपालिया के अप्रैल में इस्तीफा देने के बाद हुई है। उन्होंने बैंक में अकॉउंटिंग संबंधी चूक की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें: ₹1670 से लेकर ₹2300 तक के टारगेट, इन दो Bank Stocks पर मोतीलाल ओसवाल को भरोसा

IndusInd Bank Share खरीदने का सही समय?

कोटक सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि आनंद बैंकिंग क्षेत्रों में व्यापक अनुभव रखते हैं और बैंक का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नियुक्ति उन आशंकाओं को कम करने में मदद करेगी और विश्वास बहाली की दिशा में एक कदम का संकेत देती है।

कोटक सिक्योरिटीज ने कहा, ”हालांकि, इस बदलाव के तुरंत बाद कोई बड़ी घोषणा की उम्मीद नहीं है। लेकिन शुरुआती ध्यान हाई-क्वालिटी वाली प्रतिभाओं को आकर्षित करने, जोखिम कम करने के लिए अंडरराइटिंग मानकों को कड़ा करने और अनुपालन एवं शासन को मजबूत करने पर केंद्रित रहने की संभावना है। कोटक ने कहा, “मौजूदा रेटिंग (कम) इस दृष्टिकोण को दर्शाती है कि निवेश सिद्धांत में इन बदलावों को शामिल करना अभी जल्दबाजी होगी।”

First Published : August 5, 2025 | 10:44 AM IST