इस Pharma Company ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते – जानें पेमेंट की तारीख

Aurobindo Pharma ने ₹4 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त तय की गई है और भुगतान 21 अगस्त तक किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 05, 2025 | 9:56 AM IST

4 अगस्त 2025, सोमवार को फार्मा कंपनी Aurobindo Pharma ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 400 प्रतिशत का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर ₹4 यानी 400% का अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) देने की मंज़ूरी दी है।”

रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट

Aurobindo Pharma ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त 2025 तय की है। यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि डिविडेंड का भुगतान 21 अगस्त 2025 तक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ₹1670 से लेकर ₹2300 तक के टारगेट, इन दो Bank Stocks पर मोतीलाल ओसवाल को भरोसा

तिमाही नतीजों में Aurobindo Pharma का मुनाफा घटा, रेवेन्यू में बढ़त

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे भी जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.3% घटकर ₹824.2 करोड़ रहा। हालांकि, कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 3.98% बढ़कर ₹7,868.1 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹7,567 करोड़ थी। कंपनी का कुल खर्च भी 4.73% बढ़कर ₹6,768.5 करोड़ पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹6,462.6 करोड़ था।

यह भी पढ़ें: लॉजिस्टिक कंपनी Q1 में 67% उछला मुनाफा, शेयर 7% भागा; ब्रोकरेज बोले-खरीद लो, ₹600 तक जाएगा का भाव

Aurobindo Pharma के शेयर में हल्की बढ़त, मार्केट कैप ₹63,000 करोड़ के पार

मंगलवार को Aurobindo Pharma के शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिली और यह 0.99% गिरकर ₹1,080.01 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹63,359.65 करोड़ से ज्यादा है।

First Published : August 5, 2025 | 9:56 AM IST