facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

ट्रंप के टैरिफ ने मचाया भूचाल! सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, फार्मा और IT शेयरों की सबसे बड़ी गिरावट; निवेशकों में हड़कंप

शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,054 अंक फिसल गया और बाद में 931 अंक यानी 1.2 फीसदी लुढ़क कर 75,365 पर बंद हुआ।

Last Updated- April 04, 2025 | 10:19 PM IST
Share Market

US tariffs impact: अमेरिकी शुल्कों के बाद वैश्विक बाजारों पर चढ़े बिकवाली के बुखार की चपेट में भारतीय शेयर बाजार भी आ गया। शुल्कों के बाद दुनिया में व्यापार युद्ध तेज होने और आर्थिक मंदी की आशंका सिर उठाने के बीच शुक्रवार को निवेशकों का आत्मविश्वास डोल गया।

अमेरिका पर चीन द्वारा जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा और दवा क्षेत्र पर भी शुल्कों की लटकती तलवार के बीच यह उम्मीद कमजोर पड़ गई कि तुलनात्मक रूप से कम शुल्कों से भारत फायदे की स्थिति में रह सकता है।

शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,054 अंक फिसल गया और बाद में 931 अंक यानी 1.2 फीसदी लुढ़क कर 75,365 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 346 अंक यानी 1.5 फीसदी  फिसल कर 22,904 पर बंद हुआ। इस बीच, चीन ने अमेरिका के शुल्कों के जवाब में 34 फीसदी शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया है जो आगामी 10 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। चीन का कदम साफ तौर पर इस बात का संकेत माना जा सकता है कि दूसरे देश भी अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगा सकते हैं जिससे पूरी वैश्विक आर्थिक व्यवस्था बदहाल हो जाएगी। 

एशिया के अन्य देशों की तुलना में भारत पर शुल्क तो कम लगाए गए हैं मगर वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से निकट भविष्य में बाजार में उठापटक जारी रह सकती है। अमेरिका ने भारी भरकम शुल्क ऐसे समय में लगाया है जब पिछली दो तिमाहियों से भारतीय कंपनियों की आय कमजोर रही है।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेस में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अन्य देशों की तुलना में भारत पर अमेरिका के शुल्कों का सीधा असर तो अधिक नहीं दिखेगा मगर इतने अधिक शुल्क की उम्मीद तो किसी को नहीं थी। अब चौथी तिमाही के नतीजे भी आने वाले हैं और कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार तो जारी रह सकती हैं मगर यह सिलसिला तेज न होकर निकट अवधि में धीमी गति से जारी रहेगा।’

अमेरिका के राष्ट्रपति ने दवा क्षेत्र पर भी भारी भरकम शुल्क लगाने की घोषणा की है जिससे निफ्टी फार्मा सूचकांक 4.03 फीसदी तक फिसल गया। यह 27 जुलाई 2021 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी आईटी सूचकांक भी 3.6 फीसदी फिसल गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में आईटी शेयरों का सूचकांक 7.6 फीसदी नीचे आ गया है। आईटी कंपनियां अपने राजस्व का ज्यादातर हिस्सा अमेरिका से हासिल करती हैं।

व्यापार युद्ध तेज होने से जिंस बाजार को भी झटका है और इसकी चपेट में आकर कच्चा तेल 6.4 फीसदी फिसल कर 66.7 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह अगस्त 2021 के बाद अब तक का सबसे निचला स्तर और जुलाई 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। वैश्विक मंदी से जिंसों की कीमतें एवं मांग पर नकारात्मक असर की आशंका के बीच निफ्टी धातु सूचकांक भी 6 फीसदी से अधिक लुढ़क गया।

बाजार में मचे हाहाकार के बीच निवेशक निवेश के सुरक्षित साधनों में रकम झोंक रहे है। बिकवाली के बीच अमेरिका के 10 वर्ष की परिपक्वता अवधि वाले बॉन्ड पर यील्ड पहली बार अक्टूबर 2024 के बाद निचले स्तर पर आ गई और यह 3.9 फीसदी रही। डॉलर सूचकांक भी 102.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था और यह 0.03 फीसदी कमजोर हो गया। आगे चलकर जनवरी-मार्च तिमाही के कंपनियों के नतीजे और व्यापार शुल्क बाजार की दिशा निर्धारित करेंगें।

First Published - April 4, 2025 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट