शेयर बाजार

ICICI Bank Dividend: शेयरधारकों को मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, चेक कर लें रिकॉर्ड डेट

बैंक का डिविडेंड देने का इतिहास पहले भी ठीक-ठाक रहा है। BSE की वेबसाइट के अनुसार, 2024 में बैंक ने प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 29, 2025 | 3:26 PM IST

ICICI Bank dividend 2025: देश के प्रमुख निजी बैंकों में से एक ICICI बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड रिकॉर्ड डेट और वार्षिक आम बैठक (AGM) की तारीख की घोषणा कर दी है। बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 12 अगस्त 2025 को डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों के नाम तय करने की रिकॉर्ड डेट होगी। हालांकि, डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा, जो 31वीं AGM में लिया जाएगा। यह बैठक 30 अगस्त 2025 को शनिवार के दिन होगी।

बैंक ने अपनी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजों में 11 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की थी। यह डिविडेंड 2 रुपये अंकित मूल्य (फेस वैल्यू) वाले प्रत्येक शेयर पर 550 प्रतिशत के बराबर है। बैंक ने अपनी फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ने 2 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 11 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है, जो आवश्यक मंजूरी के अधीन है।”

यह डिविडेंड बैंक के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी डिविडेंड राशि है, खासकर 2014 में हुए स्टॉक स्प्लिट के बाद।

Also Read: Small Cap कंपनी का डबल गिफ्ट! निवेशकों को 2 पर मिलेगा 1 बोनस शेयर; साथ में 80% का डिविडेंड; जानें रिकॉर्ड डेट

पहले स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का इतिहास

ICICI बैंक ने 2014 में अपना पहला स्टॉक स्प्लिट किया था। उस समय बैंक ने 5:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी, यानी 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर को 2 रुपये अंकित मूल्य वाले 5 शेयरों में बांट दिया गया था। इसके बाद 2017 में बैंक ने अपने शेयरधारकों को 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। इसका मतलब है कि हर 10 शेयरों पर शेयरधारकों को एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिला था।

बैंक का डिविडेंड देने का इतिहास भी ठीक-ठाक रहा है। BSE की वेबसाइट के अनुसार, 2024 में बैंक ने प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2023 में 8 रुपये, 2022 में 5 रुपये और 2021 में 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान किया गया था। शुक्रवार को ICICI बैंक के शेयर BSE पर 1.56 की बढ़त के साथ 1461.75 रुपये पर बंद हुए थे। इससे एक दिन पहले बैंक के शेयर 1439.25 रुपये पर बंद हुए थे।

First Published : June 29, 2025 | 3:14 PM IST