शेयर बाजार

Dividend Stocks: 1000% का तगड़ा डिविडेंड! होंडा मोटर की सहायक कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

कंपनी ने जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों में मिला-जुला प्रदर्शन दिखाया। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 41.19% घटकर 9.48 करोड़ रुपये रहा।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- August 16, 2025 | 9:41 PM IST

Honda India Power Dividend: भारत में पोर्टेबल जनरेटर, वाटर पंप, लॉन मूवर, ब्रश कटर और पावर टिलर जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 100 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के हिसाब से 1000% बैठता है। यह ऐलान कंपनी ने 12 अगस्त 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग में किया। डिविडेंड की यह राशि योग्य शेयरधारकों को 11 सितंबर 2025 तक उनके खातों में जमा कर दी जाएगी।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन शेयरधारकों का नाम कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होगा, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया कि डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयर ट्रांसफर बुक और रजिस्टर ऑफ मेंबर्स को 21 अगस्त 2025 को बंद रखा जाएगा।

Also Read: अगले हफ्ते निवेशकों की चांदी, लगभग 90 कंपनियां देंगी डिविडेंड; बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट भी लिस्ट में शामिल

कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स ने जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों में मिला-जुला परफॉर्मेंस दिखाया। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 41.19% घटकर 9.48 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 16.15 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 7.44% की बढ़ोतरी हुई और यह 154.91 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 144.17 करोड़ रुपये थी। कंपनी का EBITDA 29.85% कम होकर 11.68 करोड़ रुपये रहा, और EBITDA मार्जिन भी 11.55% से घटकर 7.54% हो गया।

अगर बात कंपनी के शेयरों की करें तो बीते गुरुवार को BSE पर कंपनी के शेयर 2.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2866.20 रुपये पर बंद हुआ था। अभी कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,906.33 करोड़ रुपये है। कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4494 रुपये और न्यूनतम स्तर 1827.20 रुपये है।

बता दें कि होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स जो जापान की होंडा मोटर कंपनी की सहायक कंपनी है।

First Published : August 16, 2025 | 9:41 PM IST