Corporate Actions Next Week: अगस्त 2025 का तीसरा हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़े तोहफों से भरा हुआ रहने वाला है। इस हफ्ते जहां 90 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं, वहीं दो कंपनियां बोनस इश्यू और चार कंपनियां स्टॉक स्प्लिट भी लेकर आ रही हैं। यानी आने वाले दिनों में निवेशकों के पास हर दिन कुछ नया सरप्राइज होगा।
फिनटेक सेक्टर की Algoquant Fintech Ltd अगले हफ्ते बोनस इश्यू और साथ ही में स्टॉक स्प्लिट करेगी। इंजीनियरिंग सेक्टर की Bemco Hydraulics Ltd भी बोनस शेयर बांटेगी और स्टॉक स्प्लिट करेगी। इनके अलावा Chandrima Mercantiles Ltd और Dev Information Technology Ltd भी अपने शेयरों का बंटवारा करने की तैयारी में हैं।
डिविडेंड के मोर्चे पर भी यह हफ्ता बेहद खास है। 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच हर दिन कई कंपनियां अपने निवेशकों को इनाम देंगी। Apollo Hospitals, Coal India, HAL, Power Grid, JK Paper, IRCTC और LIC Housing Finance जैसी बड़ी कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं। डिविडेंड की रकम भी छोटी से बड़ी तक फैली हुई है। निवेशकों को कहीं 0.01 रुपये का इनाम मिलने वाला है तो कहीं 110 रुपये तक का रिकॉर्ड डिविडेंड भी।
कुल मिलाकर यह हफ्ता बाजार में हलचल बढ़ाने वाला है। बोनस, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड की बरसात से निवेशकों की जेब भी भारी होगी और शेयरों में ट्रेडिंग का रोमांच भी बढ़ेगा।
दो कंपनियां करेंगी बोनस इश्यू
अगले हफ्ते फिनटेक सेक्टर से जुड़ी कंपनी Algoquant Fintech Ltd 8:1 में बोनस इश्यू जारी करेगी। इसके अलावा इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी Bemco Hydraulics Ltd 1:1 में बोनस इश्यू जारी करेगी।
स्टॉक स्प्लिट भी लिस्ट में
अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां अपने शेयरों को बांटने जा रही हैं। फिनटेक सेक्टर से जुड़ी कंपनी Algoquant Fintech Ltd अगले हफ्ते बोनस इश्यू के अलावा 2:1 में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसके अलावा Chandrima Mercantiles Ltd 10:1, Dev Information Technology Ltd 5:2 और Bemco Hydraulics Ltd 10:1 में स्टॉक स्प्लिट करेंगी।
डिविडेंड की लिस्ट में लगभग 90 कंपनियां
18 अगस्त 2025: अंतरिम से फाइनल तक लिस्ट में
- Aarti Industries Ltd – 1.00 रुपये का डिविडेंड
- Bright Brothers Ltd- – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- DHP India Ltd – 4.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- JK Paper Ltd – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Lakshmi Electrical Control Systems Ltd – 4.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Power Finance Corporation Ltd – 3.70 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Ram Ratna Wires Ltd – 2.50 रुपये का डिविडेंड
- Rose Merc Ltd – 0.12 रुपये का फाइनल डिविडेंड
19 अगस्त 2025: बड़े नाम का बड़ा तोहफा
- Apollo Hospitals Enterprise Ltd – 10.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Elixir Capital Ltd – 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Industrial & Prudential Investment Company Ltd – 110.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Jammu & Kashmir Bank Ltd – 2.15 रुपये का डिविडेंड
- Natco Pharma Ltd – 2.00 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Power Grid Corporation of India Ltd – 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Refex Industries Ltd – 0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- R K Swamy Ltd – 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Shyam Metalics and Energy Ltd – 2.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Silver Touch Technologies Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Sumedha Fiscal Services Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
Also Read: ₹110 का रिकॉर्ड डिविडेंड! इस NBFC स्टॉक का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकार्ड डेट अगले हफ्ते
20 अगस्त 2025: मिडकैप्स की हलचल
- Bhansali Engineering Polymers Ltd – 1.00 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Colab Platforms Ltd – 0.01 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- ECOS (India) Mobility & Hospitality Ltd – 2.40 रुपये का डिविडेंड
- Him Teknoforge Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Senco Gold Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Sukhjit Starch & Chemicals Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
21 अगस्त 2025: PSU से कंजम्पशन तक
- AMJ Land Holdings Ltd – 0.20 रुपये का डिविडेंड
- Bhandari Hosiery Exports Ltd – 0.02 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- BSL Ltd – 0.80 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Coal India Ltd – 5.15 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Hindustan Aeronautics Ltd – 15.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Honda India Power Products Ltd – 100.00 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Kakatiya Cement Sugar & Industries Ltd – 3.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Manorama Industries Ltd – 0.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Pudumjee Paper Products Ltd – 0.60 रुपये का डिविडेंड
- Relaxo Footwears Ltd-$ – 3.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Rail Vikas Nigam Ltd – 1.72 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Styrenix Performance Materials Ltd – 31.00 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Thomas Cook (India) Ltd – 0.45 रुपये का फाइनल डिविडेंड
22 अगस्त 2025: सबसे लंबी लिस्ट
- ABM Knowledgeware Ltd – 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Agi Greenpac Ltd – 7.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- AK Capital Services Ltd – 14.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- APL Apollo Tubes Ltd – 5.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- ASM Technologies Ltd – 1.00 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Bannari Amman Sugars Ltd – 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Belrise Industries Ltd – 0.55 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Bhatia Communications & Retail (India) Ltd – 0.01 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- DAPS Advertising Ltd – 0.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Deep Industries Ltd – 3.05 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Dhanashree Electronics Ltd – 0.1000 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- DMCC Speciality Chemicals Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Dynacons Systems & Solutions Ltd – 0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Dynamic Industries Ltd-$ – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- eClerx Services Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Federal Bank Ltd – 1.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Gujarat Ambuja Exports Ltd – 0.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Godfrey Phillips India Ltd – 60.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- GE Vernova T&D India Ltd – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- HMA Agro Industries Ltd – 0.30 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- IB Infotech Enterprises Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Indigo Paints Ltd – 3.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- iStreet Network Ltd – अंतरिम डिविडेंड (राशि स्पष्ट नहीं)
- Jasch Gauging Technologies Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Jindal Steel & Power Ltd – 2.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Jindal Stainless Ltd – 2.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Sai Silks (Kalamandir) Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- KFin Technologies Ltd – 7.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Kuantum Papers Ltd – 3.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- LIC Housing Finance Ltd – 10.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Lodha Developers Ltd – 4.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Mallcom (India) Ltd – 3.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
Mayur Uniquoters Ltd-$ – 5.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड - Global Health Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- NDL Ventures Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Netweb Technologies India Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Naturewings Holidays Ltd – 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Nicco Parks & Resorts Ltd – 1.00 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Omax Autos Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Paradeep Phosphates Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Procter & Gamble Health Ltd – 45.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Rajesh Power Services Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Rajapalayam Mills Ltd – 0.50 रुपये का डिविडेंड
- Sandesh Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Sarda Energy & Minerals Ltd-$ – 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Shree Digvijay Cement Company Ltd- 1.50 रुपये का डिविडेंड
- Sportking India Ltd – 1.00 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- United Drilling Tools Ltd – 0.60 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Upsurge Investment & Finance Ltd – 0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Veljan Denison Ltd – 8.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- WEP Solutions Ltd – 0.50रुपये का फाइनल डिविडेंड
First Published : August 16, 2025 | 4:27 PM IST