Stock Market
Healthcare IT Stocks: उतार-चढ़ाव के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (16 मई ) को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बाजार की इस गिरावट में भी हेल्थकेयर को आईटी सॉल्यूशंस देने वाली स्मालकैप कंपनी सेगिलिटी इंडिया (Sagility India) के स्टॉक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने का मिली। कंपनी के दमदार Q4 नतीजों का असर स्टॉक पर देखने को मिला। बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इस स्मॉलकैप आईटी स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही टारगेट प्राइस में 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा किया है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने Sagility India पर BUY रेटिंग बनाए रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 56 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। 16 मई 2025 को स्टॉक का भाव 46.77 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 29 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है। बीते एक महीने में स्टॉक 15 फीसदी और करीब 6 महीने में 65 फीसदी का तगड़ा रिटर्न शेयरधारकों को दे चुका है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की Sagility India ने Q4FY25 में 5.8% तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) डॉलर में रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, जिसमें ऑर्गेनिक ग्रोथ 0.7% रही। यह प्रदर्शन ब्रोकरेज के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी ने FY25 के लिए मिड-टीन्स ग्रोथ का लक्ष्य भी हासिल किया है, और 15% सालाना (YoY) USD ग्रोथ दर्ज की है।
चौथी तिमाह में कंपनी को H2 के लिए ओपन एनरोलमेंट आधारित सकारात्मक सीजनलिटी इम्पैक्ट, BroadPath से दो महीने का रेवेन्यू और BroadPath के जरिए क्रॉस-सेलिंग में अच्छी रफ्तार रही। कंपनी के डेट में अच्छी खासी कमी आई है। FY25 में ₹817 करोड़ तक घटा है। एडजस्टेड मार्जिन FY25 में 25.7% रहा, जो करीब 143 बेसिस पॉइंट्स की ग्रोथ को दर्शाता है। क्लाइंट काउंट FY24 के 44 से बढ़कर FY25 में 75 हो गया। यह मजबूत कस्टमर बेस को दिखाता है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 में राजस्व और मार्जिन गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अमेरिका में संभावित Medicaid खर्च में कटौती की चिंताओं के बीच यह स्थिरता निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत देती है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें।)