HDFC AMC Share: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए। हालांकि, बाद में शेयरों में कुछ रिकवरी देखने को मिली और सुबह 10 बजे यह 0.75 फीसदी गिरकर 5715 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
कंपनी के शेयरों में यह गिरावट सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के चलते आई। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24 फीसदी उछलकर 718.2 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 577.2 करोड़ रुपये था।
इस बीच, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि एचडीएफसी एएमसी ग्रोथ को बनाए रखने और अपने शेयरहोल्डर्स को वैल्यू प्रोवाइड करने के लिए अच्छी स्थिति में है।
यह भी पढ़ें: L&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस
मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 6500 रुपये से बढ़ाकर 6800 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर बुधवार को 5758 रुपये पर बंद हुए।
इसके अलावा ब्रोकरेज ने इक्विटी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में अधिक वृद्धि के अनुमान के आधार पर FY26/FY27/FY28 के लिए अपनी आय के अनुमान में क्रमशः 2 प्रतिशत, 3 प्रतिशत और 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
ब्रोकरेज ने कहा कि एचडीएफसी एएमसी की बाजार में स्थिति अब बेहतर है। इसके पास सेबी की तरफ से मंजूर सभी सेगमेंट्स में विविध उत्पाद पोर्टफोलियो है। कंपनी म्यूचुअल फंड्स के अलावा वैकल्पिक निवेश, एआईएफ और पीएमएस जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है। साथ ही, यह डिजिटल विस्तार पर भी जोर दे रही है। इन सब कारणों से एचडीएफसी एएमसी ग्रोथ बनाए रखने और अपने शेयरहोल्डर्स को लाभ देने की मजबूत स्थिति में है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज भी एचडीएफसी एएमसी पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग रखते हुए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 7,020 रुपये कर दिया है। पहले यह 6,530 रुपये था। इस तरह, शेयर 22 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हम FY26E, FY27E और FY28E के NOPLAT अनुमान में क्रमशः 1.3%, 1.6% और 0.8% की मामूली कटौती कर रहे हैं। साथ ही, वैल्यूएशन को सितंबर 2027 तक आगे बढ़ाने से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 7,020 रुपणे कर दिया गया है, जो पहले 6,530 रुपये था। अब स्टॉक का मूल्य FY27E और FY28E के आधार पर क्रमशः 45.6 गुना और 38.8 गुना पीई पर तय किया गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)