शेयर बाजार

सरकार कोल इंडिया के कर्मचारियों को बेचेगी 92 लाख शेयर, OFS के जरिये 21 जून से शुरू होगी बिक्री

बिक्री पेशकश आने के बाद कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13 प्रतिशत रह जाएगी

Published by
भाषा   
Last Updated- June 19, 2023 | 5:52 PM IST

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया में अपनी 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 92.44 लाख शेयर अपने कर्मचारियों को 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी।

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कर्मचारियों के लिए लाई गई खुली बिक्री पेशकश (OFS) 21 जून से 23 जून तक खुली रहेगी। शेयर बिक्री पेशकश के तहत CIL के 92,44,092 इक्विटी शेयर कंपनी के पात्र कर्मचारियों को 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे।

CIL में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 20,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। कर्मचारियों के लिए लाई इस बिक्री पेशकश के पहले इस महीने की शुरुआत में सरकार ने कोल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी सेकेंडरी बाजार में बेची थी।

सरकार ने कोल इंडिया में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत और खुदरा निवेशकों को 225 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचकर 4,185 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Also read: आधे से ज्यादा टेक HR कर्मचारी कर रहे ChatGPT का इस्तेमाल, हर हफ्ते बचा रहे 70 मिनट

बिक्री पेशकश आने के बाद कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13 प्रतिशत रह जाएगी। चालू वित्त वर्ष में अबतक सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बिक्री से 4,235 करोड़ रुपये जुटाए हैं। विनिवेश से पूरे साल का लक्ष्य 51,000 करोड़ रुपये रखा गया है।

First Published : June 19, 2023 | 5:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)