कंपनियां

आधे से ज्यादा टेक HR कर्मचारी कर रहे ChatGPT का इस्तेमाल, हर हफ्ते बचा रहे 70 मिनट

रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि HR कर्मचारियों ने चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके हर सप्ताह लगभग 70 मिनट बचाया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 19, 2023 | 3:11 PM IST

टेक सेक्टर में काम कर रहे आधे से ज्यादा ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट (HR) कर्मचारी ट्रेनिंग, सर्वे, परफॉर्मेंस, रिव्यूस, भर्ती, कर्मचारी संबंध जैसे कार्यों के लिए AI chatbot चैटजीपीटी (ChatGPT) का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक सर्वें में यह सामना आया है।

वेरिफाइड राय लेने वाले प्लेटफार्म B2B Reviews के अनुसार, 10 में से एक से अधिक टेक एचआर कर्मचारियों ने यह भी कहा कि वे कंपनी छोड़ रहे कर्मचारियों की टर्मिनेशन संबंधी कार्यों के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं।

चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर कर्मचारियों ने हर सप्ताह बचाये 70 मिनट

इस सर्वे में टेक सेक्टर के 213 एचआर कर्मचारियों और 792 टेक कर्मचारियों ने इंडस्ट्री में उनके एचआर अनुभवों को लेकर अपनी राय रखी है। रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि HR कर्मचारियों ने चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके हर सप्ताह लगभग 70 मिनट बचाया है।

वहीं, जनरल एचआर रिसोर्सिस को लेकर भाग लेने वाले 54 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि पेरोल सॉफ्टवेयर सबसे उपयोगी टेक टूल है। जबकि बैकग्राउंड चेक सॉफ्टवेयर को 42 प्रतिशत और एचआर एनालिटिक्स एवं रिपोर्टिंग को 41 प्रतिशत ने सबसे उपयोगी टेक टूल बताया।

इस बीच, लगभग 44 प्रतिशत छोटे व्यवसाय मालिकों ने कहा कि वे भविष्य में एआई क्षमताओं के कारण कम लोगों को नियुक्त करने की उम्मीद करते हैं।

First Published : June 19, 2023 | 3:11 PM IST