शेयर बाजार

Market Outlook: दिवाली वीक में वैश्विक रुझान, FPI के रुख, तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चाल

शेयर बाजार बीएसई और एनएसई मंगलवार, 21 अक्टूबर को एक स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र का आयोजन करेंगे। यह प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 19, 2025 | 3:54 PM IST

Market Outlook: घरेलू शेयर बाजार में निवेशक छुट्टियों वाले दिवाली वीक के दौरान वैश्विक रुझानों, विदेशी निवेशकों के रुख और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर रखेंगे। विश्लेषकों ने यह अनुमान जताया है। शेयर बाजार बीएसई और एनएसई मंगलवार, 21 अक्टूबर को एक स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र का आयोजन करेंगे। यह प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। इस दिन सामान्य कारोबार नहीं होगा। इसके बाद दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।

Q2 रिजल्ट पर प्रतिक्रिया देंगे निवेशक

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘छोटा कारोबारी सप्ताह घटनाओं से भरा रहेगा और निवेशकों के लिए कई प्रमुख कारक सामने आएंगे। बाजार सहभागी सबसे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे, जो व्यापक बाजार की दिशा तय करेंगे।’’

Also Read: सेंसेक्स की टॉप- 10 कंपनियों में से 7 का MCap ₹2.16 लाख करोड़ बढ़ा, RIL और एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा

मुहूर्त ट्रेडिंग से होगी संवत 2082 की शुरुआत

मिश्रा ने कहा कि 21 अक्टूबर को संवत 2082 की शुरुआत के प्रतीक के रूप में एक घंटे का दिवाली स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग भावनात्मक संकेतों और त्योहारी उत्साह के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे अपने पूरे जोरों पर होंगे, जिसमें कोलगेट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रमुख कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी।’’

FPI की वापसी, अक्टूबर में झोंके ₹6,480 करोड़

मिश्रा ने कहा कि चीन पर प्रस्तावित अमेरिकी शुल्क से जुड़े घटनाक्रम, साथ ही कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा में उतार-चढ़ाव पर भी निवेशकों की नजर होगी। पिछले तीन महीनों से शुद्ध आधार पर बिकवाली करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) अक्टूबर में अब तक 6,480 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लिवाल बन गए हैं। ऐसा मजबूत व्यापक आर्थिक कारकों के चलते है।

Also Read: विदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपये

HUL और डॉ रेड्डीज के नतीजों से तय होगी चाल

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान यूनिलीवर और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के आगामी नतीजों से कॉरपोरेट आय सत्र की दिशा तय होने की उम्मीद है। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कोई भी राहत बाजार की धारणा को सकारात्मक रूप दे सकती है।’’ पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,451.37 अंक या 1.75 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी 424.5 अंक या 1.67 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

First Published : October 19, 2025 | 3:40 PM IST