शेयर बाजार

सेंसेक्स की टॉप- 10 कंपनियों में से 7 का MCap ₹2.16 लाख करोड़ बढ़ा, RIL और एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा

टॉप- 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाभ में रहीं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 19, 2025 | 3:48 PM IST

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार हैसियत (MCap) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 2.16 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,451.37 अंक या 1.75 फीसदी के लाभ में रहा।

टॉप- 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाभ में रहीं। वहीं जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई।

Also Read: कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज की आखिरी दिवाली? 117 साल पुराना सफर अब खत्म की ओर

इन 7 मुख्य कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा:

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 47,363.65 करोड़ रुपये बढ़कर 19,17,483.71 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारती एयरटेल ने 41,254.73 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 11,47,235.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  • आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 40,123.88 करोड़ रुपये बढ़कर 10,26,491.35 करोड़ रुपये हो गई।
  • एचडीएफसी बैंक की 33,185.59 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 15,40,210.78 करोड़ रुपये रही।
  • बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 28,903.45 करोड़ रुपये बढ़कर 6,65,899.19 करोड़ रुपये रहा।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 17,774.65 करोड़ रुपये बढ़कर 6,12,009.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  • भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 7,938.34 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,924.98 करोड़ रुपये हो गया।

Also Read: विदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपये

इन 3 मुख्य कंपनियों का मार्केट कैप घटा

  • इस रुख के उलट इंफोसिस का मूल्यांकन 30,306.35 करोड़ रुपये घटकर 5,98,773.87 करोड़ रुपये रह गया।
  • टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 23,807.01 करोड़ रुपये घटकर 10,71,894.61 करोड़ रुपये पर आ गया।
  • एलआईसी का मूल्यांकन 7,684.87 करोड़ रुपये घटकर 5,60,173.42 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और एलआईसी का स्थान रहा।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : October 19, 2025 | 3:10 PM IST