शेयर बाजार

Gandhar Oil Refinery IPO Listing: वॉइट ऑयल कंपनी ने की 75 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में शानदार एंट्री

शेयर बाजार में तगड़ी एंट्री के बाद Gandhar IPO निवेशकों को 74.79 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। कंपनी के शेयर NSE पर 298 रुपये और BSE पर 295.40 रुपये पर लिस्ट हुए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 30, 2023 | 12:03 PM IST

वॉइट ऑयल कंपनी गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil Refinery-India) की आज शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। कंपनी के IPO को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला। IPO के तहत कंपनी का इश्यू प्राइस 169 रुपये था। शेयर बाजार में तगड़ी एंट्री के बाद इसके निवेशकों को 74.79 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला और इसके शेयर NSE पर 298 रुपये और BSE पर 295.40 रुपये पर लिस्ट हुए।

BSE, NSE पर चढ़े शेयर

गुरुवार को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड शेयरों के साथ मजबूत शेयर बाजार की शुरुआत की है। लिस्टिंग के बाद, BSE पर कंपनी का शेयर प्राइस दोगुना से ज्यादा या 104 प्रतिशत बढ़कर 344.60 रुपये हो गया। सुबह 10:02 बजे; यह 328.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो इसके इश्यू प्राइस से 95 प्रतिशत ज्यादा है।

11:39 बजे BSE पर गांधार ऑयल रिफाइनरी के शेयरों में 4.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी के शेयर 308.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, NSE पर भी इसके शेयरों में 3.66 फीसदी का उछाल देखा गया। कंपनी के शेयर 308.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

इश्यू को मिला था 65.63 गुना सब्सक्रिप्शन

गंधार ऑयल रिफाइनरी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इश्यू को 65.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था। डेटा से पता चलता है कि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से को 129.06 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) वाले हिस्से को 64.34 गुना और रिटेल सेगमेंट को 29.93 गुना सब्सक्राइब किया गया।

जानें गांधार ऑयल रिफाइनरी के बारे में

गांधार ऑयल रिफाइनरी कंज्यूमर और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज पर बढ़ते फोकस के साथ राजस्व के हिसाब से वॉइट ऑयल की एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर है। उनके उत्पादों का उपयोग प्रमुख भारतीय और वैश्विक कंपनियों द्वारा उपभोक्ता, हेल्थकेयर, ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियस, बिजली और टायर और रबर क्षेत्रों के लिए अंतिम उत्पादों के निर्माण के लिए सामग्री (ingredients) के रूप में किया जाता है। विशेष ऑयल सेक्टर में वॉइट आयल बाजार सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर है।

30 जून, 2023 तक, कंपनी के प्रोडक्ट में “डिवायोल” (Divyol) ब्रांड के तहत मुख्य रूप से पर्सनल केयर, हेल्थकेयर और परफॉर्मेंस ऑयल (PHPO), लुब्रीकेंट्स ऐंड प्रोसेस और इन्सुलेट ऑयल (PIO) डिवीजनों में 440 से अधिक उत्पाद शामिल थे।

First Published : November 30, 2023 | 12:03 PM IST