facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

Jane Street पर बैन से F&O वॉल्यूम में गिरावट, सोमवार को 26% तक घटा कारोबार

एफऐंडओ वॉल्यूम आमतौर पर मंगलवार और गुरुवार को सर्वोच्च स्तर पर पहुंचता है क्योंकि उन दिन सेंसक्स और निफ्टी के साप्ताहिक अनुबंधों की एक्सपायरी होती है।

Last Updated- July 07, 2025 | 10:24 PM IST
Share Market

अमेरिका की प्रोप्राइटरी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट पर प्रतिबंध का भारत में डेरिवेटिव ट्रेडिंग वॉल्यूम पर असर पड़ रहा है। सोमवार को एनएसई पर वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) कारोबार 91.4 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले 12 सोमवार के औसत कारोबार से 26 फीसदी कम है। इसी तरह शुक्रवार का टर्नओवर (जब सेबी की पाबंदी लागू हुई) पिछले 12 शुक्रवार के मुकाबले 9 फीसदी गिर गया।

एफऐंडओ वॉल्यूम आमतौर पर मंगलवार और गुरुवार को सर्वोच्च स्तर पर पहुंचता है क्योंकि उन दिन सेंसक्स और निफ्टी के साप्ताहिक अनुबंधों की एक्सपायरी होती है। विशेषज्ञों ने आगाह किया कि बाजार पर इसके पूरे असर का अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन कुछ साप्ताहिक एक्सपायरी से थोड़ी बहुत स्पष्टता मिलेगी। जेन स्ट्रीट जैसी प्रोप्राइटरी ट्रेडिंग फर्म की डेरिवेटिव टर्नओवर में 60 फीसदी हिस्सेदारी है और ऑप्शंस में खासी मौजूदगी के साथ उसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी है।

वॉल्यूम को​ बढ़ाने में प्रोप्राइटरी फर्मों, खासतौर पर जेन स्ट्रीट की अहम भूमिका रही है। ब्रोकिंग उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि बाजार में हेराफेरी पर लगाम कसने के लिए नियामक की सख्त जांच से अल्पावधि में ट्रेडिंग गतिविधियों पर और चोट पहुंचा सकती है। उनका मानना है कि लेकिन लंबी अवधि में इससे बाजार बेहतर स्थिति में हो सकता है जहां खुदरा की भागीदारी बढ़ेगी और छोटे निवेशकों की लाभ की संभावना में सुधार होगा।

सितंबर के 537 लाख करोड़ रुपये के सर्वोच्च स्तर से एफऐंडओ का रोजाना का औसत कारोबार इक्विटी में 35 फीसदी घटकर जून में 346 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस कारोबार पर सेबी की सख्ती का असर पड़ा जिसने बाजार में हेराफेरी और अत्यधिक सटोरिया गतिविधियों पर लगाम कसी।

First Published - July 7, 2025 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट