शेयर बाजार

Q2 अपडेट में दिखाया दम, अब 30% रिटर्न देगा ये FMCG शेयर; ब्रोकरेज ने कहा – अभी खरीदें

Stock to Buy: ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल सर्दी कड़ी होने की संभावना है। इसका पॉजिटिव असर सर्दियों के स्किनकेयर उत्पादों पर पड़ सकता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 08, 2025 | 4:40 PM IST

FMCG Stock: दिवाली से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स बुधवार को बढ़त में खुलने के बाद लाल निशान में फिसल गए। आईटी शेयरों में खरीदारी के बावजूद चुनिंदा सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग ने शेयर बाजार को नीचे खींचा है। बाजार में इस माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस नुवामा इक्विटीज ने एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया पर Q2 अपडेट के बाद पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल सर्दी कड़ी होने की संभावना है। इसका पॉजिटिव असर सर्दियों के स्किनकेयर उत्पादों पर पड़ सकता है।

Dabur India: टारगेट प्राइस ₹625

नुवामा इक्विटीज ने डाबर इंडिया पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 625 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 27 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। डाबर इंडिया के शेयर मंगलवार को 492 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि इस साल सर्दी ज्यादा कड़ी हो सकती है। इसकी वजह है लंबे समय तक चला मानसून और ला नीना का असर। इसका फायदा कंपनी को मिल सकता है। खासकर उसके हेल्थ और इम्युनिटी प्रोडक्ट्स को। जैसे च्यवनप्राश, हॉनिटस और शहद। सर्दियों के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स जैसे गुलाबारी और कोल्ड क्रीम की डिमांड भी बढ़ सकती है।

ब्रोकरेज के अनुसार, डाबर ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) का बिज़नेस अपडेट जारी किया, जिसमें कंपनी की रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ अनुमान के अनुसार रही। ब्रोकरेज ने कहा हमें उम्मीद है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 5.4% और EBITDA ग्रोथ 5.5% रह सकती है। जबकि हमारा शुरुआती अनुमान 6.9% की ग्रोथ का था।

Also Read | गुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तय

Dabur India Share Performance

डाबर इंडिया का शेयर अपने 52 वीक हाई 581 रुपये से 17 फीसद नीचे चल रहा है। एक महीने में शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरा है। छह महीने में स्टॉक में करीब 5 फीसदी चढ़ा है। एक साल में स्टॉक में 15 फीसदी, दो साल में 12.19 प्रतिशत और पांच साल में 8 प्रतिशत गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 85,190.34 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : October 8, 2025 | 4:40 PM IST