शेयर बाजार

Dmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?

Dmart Share Price: ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कि कंपनी का रिजल्ट उम्मीदों के अनुरूप रहा है और लेकिन मार्जिन पर दबाव बना हुआ है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 13, 2025 | 11:56 AM IST

Dmart Share Price: डीमार्ट सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट की चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट मुनाफा 3.9 फीसदी बढ़कर 684.85 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा कम था। इसके साथ ही कंपनी की आय 15.4 फीसदी बढ़कर 16,676.30 करोड़ रुपये रही। हालांकि, मुनाफे में वृद्धि के बावजूद डीमार्ट के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा टूट गए। कंपनी के मार्जिन पर लगातार पड़ रहे दबाव के चलते शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हॉउस स्टॉक पर डीमार्ट शेयर पर मिलीजुली राय दे रहे हैं। ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कि कंपनी का रिजल्ट उम्मीदों के अनुरूप रहा है और लेकिन मार्जिन पर दबाव बना हुआ है। हालांकि, धीरे-धीरे कम हो रहा है।

Dmart पर Motilal Oswal का टारगेट प्राइस ₹5000

मोतीलाल ओसवाल ने डीमार्ट पर अपनी खरीदारी की सलाह को बारकार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 5000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। डीमार्ट के शेयर शुक्रवार को 4319.70 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा हमें लगता है कि क्विक कॉमर्स (QC) कंपनियां अब प्रॉफिटेबिलिटी ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं। इससे आपसी में कम्पटीशन की गति का शिखर अब पीछे छूट चुका है। हालांकि, क्विक कॉमर्स सेक्टर में बड़े ऑनलाइन/ऑफलाइन रिटेलर्स के प्रवेश से वैल्यू बेस्ड कम्पटीशन बढ़ सकता है। यह डीमार्ट के शॉर्ट टर्म ग्रोथ और मार्जिन पर दबाव डाल सकती है। यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है जिस पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा।

ब्रोकरेज के अनुसार, डीमार्ट का वैल्यू बेस्ड बिज़नेस मॉडल मजबूत है। इसके स्टोर्स की इकॉनॉमिक्स भी बेहतर है। क्विक कॉमर्स का मॉडल भले ही सुविधा पर आधारित हो, फिर भी डीमार्ट लॉन्ग टर्म में प्रतिस्पर्धी और ग्राहकों के लिए उचित भी बना रहेगा।

Dmart पर Nuvama का टारगेट प्राइस ₹4580

नुवामा ने डीमार्ट पर अपनी रेटिंग को ‘Hold’ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस बदलकर 4580 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 6 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि मार्जिन पर दबाव बना हुआ है, लेकिन पिछले चार तिमाहियों में मार्जिन में गिरावट की रफ्तार सबसे कम रही है।

Dmart पर ICICI Securities का टारगेट प्राइस ₹4,400

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने डीमार्ट पर ‘HOLD’ की सलाह दी है। साथ ही शेयर पर 4400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा लेवल से लगभग 2 फीसदी ज्यादा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, कंपनी का प्रति वर्ग फुट रेवेन्यू ₹8,692 रहा। यह सालाना आधार पर 1.3% की वृद्धि दर्शाता है। जबकि बिल कट की संख्या 14% बढ़कर 9.7 करोड़ हो गई। यह दर्शाता है कि स्टोर्स में ग्राहकों की आवाजाही मजबूत रही, लेकिन प्रति ग्राहक खरीदी गई वस्तुओं की मात्रा कम थी। ब्रोकरेज हॉउस ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद हुई शॉर्ट टर्म गड़बड़ियों ने समान स्टोर ग्रोथ को प्रभावित किया।

Dmart Q2 Results

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में नेट मुनाफा 3.9 फीसदी बढ़कर 684.85 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा कम था। इसके साथ ही कंपनी की आय 15.4 फीसदी बढ़कर 16,676.30 करोड़ रुपये रही। डीमार्ट ने बताया कि उसका EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 1,214 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 1,094 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हालांकि, EBITDA मार्जिन 7.6 फीसदी से घटकर 7.3 फीसदी रह गया।

कंपनी के नए CEO (डिज़िग्नेट) अंशुल असावा ने बताया कि दो साल से पुराने डीमार्ट स्टोर्स की बिक्री में 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सरकार की हालिया GST सुधारों की घोषणा के बाद कंपनी ने ग्राहकों को कम GST दरों का फायदा पहुंचाया। इस तिमाही में डीमार्ट ने 8 नए स्टोर खोले, जिसके बाद कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 30 सितंबर तक 432 हो गई। असावा ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार काम कर रही है।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : October 13, 2025 | 11:12 AM IST