Dividend stocks, rights issue: डिविडेंड और राइट्स इश्यू से जुड़ी घोषणाओं के चलते आज इन 3 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें ईमुद्रा (eMudhra), सरला परफॉरमेंस फाइबर्स और कैपिटल ट्रस्ट शामिल हैं। ये तीनो शेयर बुधवार यानी 18 जून को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।
बीएसई डेटा के अनुसार, ईमुद्रा और सरला परफॉरमेंस फाइबर्स (Sarla Performance Fibers) एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे। जबकि कैपिटल ट्रस्ट (Capital Trust) का शेयर राइट्स इश्यू के चलते एक्स-डेट पर रहेगा।
एक्स-डेट वह तारीख होती है, जिसके बाद खरीदे गए शेयर किसी कॉरपोरेट ऐक्शन (जैसे डिविडेंड या राइट्स इश्यू) के लिए एलिजिबल नहीं होते। एलिजिबल के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से पहले तक शेयर होल्ड करने होते हैं। कंपनी रिकॉर्ड डेट के दिन अंत में शेयरधारकों की सूची के आधार पर एलिजिबिलिटी तय करती है।
Also Read: Stock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज किस करवट बैठेगा बाजार?
ईमुद्रा ने बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का बोर्ड ₹1.25 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश कर चुका है। यह डिविडेंड कंपनी की आगामी 25 जून 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन रहेगा। इसके लिए 18 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
सरला परफॉरमेंस फाइबर्स ने भी ₹3 प्रति शेयर (₹1 फेस वैल्यू पर) के डिविडेंड की सिफारिश की है, जो 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए है। यह भी 25 जून 2025 को प्रस्तावित एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। इसके लिए भी 18 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट रखी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कंपनी इस समय बीएसई के Enhanced Surveillance Measure (ESM: Stage 1) के तहत है।
Also Read: सरकारी खर्च से उड़ने को तैयार ये दो स्टॉक्स! Motilal Oswal ने ₹1,150 से ₹4,060 के दिए टारगेट
वहीं, कैपिटल ट्रस्ट ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ₹82 प्रति शेयर की दर से 60.75 लाख फुली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसका कुल आकार ₹49.81 करोड़ होगा। एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 14 शेयर पर 5 राइट्स शेयर का अधिकार मिलेगा।
रिकॉर्ड डेट 16 जून 2025 तय की गई है और यह राइट्स इश्यू 25 जून से 12 जुलाई 2025 तक खुलेगा। राइट्स एंटाइटलमेंट के ऑन-मार्केट रेनंसीएशन की अंतिम तारीख 9 जुलाई 2025 है और आवंटन का आधार लगभग 18 जुलाई 2025 को तय होगा।