शेयर बाजार

तापमान के साथ बढ़ रही उपभोक्ता उपकरण के शेयरों की संभावना

Published by
हर्षिता सिंह
Last Updated- April 23, 2023 | 11:19 PM IST

टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं वाली कंपनियों के चुनिंदा शेयरों में हाल ही में गर्मी के इस सीजन में ठंडक पहुंचाने वाले उत्पादों की मजबूत मांग की उम्मीद के बीच तीव्र वृद्धि हुई है। खास तौर पर एयर कंडीशनर (एसी), एयर कूलर, रेफ्रिजरेटर, पंखे जैसे गर्मियों के उपकरणों की विनिर्माता कंपनियों के मामले में।

पिछले साल की शुरुआत से अब तक वोल्टास (Voltas) , हैवेल्स इंडिया (Havells India), सिम्फनी (Symphony), ब्लू स्टार (Blue Star ) और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) में सात से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex ) और बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल सूचकांकों (BSE Consumer Durables indices) में दो फीसदी और तीन फीसदी की गिरावट आई है।

वर्तमान में पारा चढ़ने की वजह से विश्लेषक इस क्षेत्र में आशावान बने हुए हैं क्योंकि उन्हें निकट अवधि के दौरान शेयरों में और अधिक उछाल आने की उम्मीद है और वे निवेशकों को चुनिंदा शेयर लेने की सलाह दे रहे हैं।

शेयरखान के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (अनुसंधान) खदीजा मंत्री ने कहा कि देश भर में बढ़ते तापमान की वजह से मांग के कारण हमें एसी, एयर कूलर, रेफ्रिजरेटर, पंखे और स्टेबलाइजर जैसे उपभोक्ता उपकरणों (consumer appliances) के मामले में अच्छी मात्रा में वृद्धि की उम्मीद है। तेज गर्मी का भी पूर्वानुमान है, जिसकी वजह से अधिकांश कंपनियों ने अपनी उत्पादन क्षमता में इजाफा किया है। हमारा मानना है कि शेयरों में अब भी 10 से 15 फीसदी की तेजी की गुंजाइश बाकी है। हमारा शीर्ष पसंद ब्लू स्टार है और हमें उम्मीद है कि इस गर्मी में सिम्फनी मजबूत घरेलू बिक्री वृद्धि दर्ज करेगी, लेकिन हम इसके विदेशी कारोबार को लेकर सतर्क हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हाल ही में उत्तर, पूर्व, मध्य भारत के कुछ हिस्सों के लिए लू की चेतावनी जारी की है। हालांकि एजेंसी ने वर्ष 2023 में सामान्य मॉनसून का पूर्वानुमान जताया है, लेकिन स्काईमेट ने आसार जताए हैं कि मॉनसून सामान्य से कम रहेगा क्योंकि मॉनसून सीजन के दूसरे भाग में एल नीनो की संभावना है।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि खास तौर पर महंगाई संबंधी चिंताओं को लेकर ग्रामीण बाजारों में जनवरी-मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही) के दौरान समग्र उपभोक्ता धारणा नरम रही और मार्च में बेमौसम बारिश ने एसी तथा कूलर जैसे सीजन उत्पादों की रफ्तार कम कर दी, लेकिन वितरक अप्रैल और मई में मांग में तेजी के संबंध में आशावादी बने हुए हैं।

उद्योग के अधिकारी भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की मांग पिछले एक सप्ताह के दौरान बढ़ी है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) को उम्मीद है कि उद्योग इस गर्मी में रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर की बिक्री में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा दर्ज करेगा। विशेषज्ञ भारतीय परिवारों में टिकाऊ वस्तुओं की पैठ के कम स्तर को देखते हुए लंबी अवधि के लिए भी इस क्षेत्र के संबंध में उम्मीद जता रहे हैं।

एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (ASK Investment Managers) के एसोसिएट निदेशक संदीप बंसल ने कहा कि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं समेत सीजनल उत्पादों की मांग पर अ​धिक तापमान का अनुकूल प्रभाव पड़ता है। यह पैठ के स्तर को बढ़ाने के लिए एक उत्प्रेकर के रूप में भी काम करता है, जो वर्तमान में काफी कम है।

First Published : April 23, 2023 | 8:54 PM IST