Stock Market Closing Today: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बीच आज यानी 9 अगस्त को शेयर बाजार फिर से बढ़त बनाकर बंद हुए। हालांकि, इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी, जिसकी वजह अमेरिका में बेरोजगारी दरों में आई गिरावट और बैंक ऑफ जापान (BoJ) की तरफ से ब्याज दरों में (जीरो से 0.25 फीसदी) बढ़ोतरी थी। मगर अब फिर से मार्केट सेंटिमेंट सुधर रहा है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों हरे निशान में बंद हुए।
आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 819.69 अंक की छलांग के साथ 79,705.91 अंक पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी-50 250.50 अंक चढ़कर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार की आज तेजी के साथ शुरुआत भी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछलकर 79,984.24 के लेवल पर ओपन हुआ था, जबकि निफ्टी-50 24,300 के पार जाकर 24,385.86 पर ओपन हुआ था।
ग्लोबल मार्केट में दिखे सुधार और अमेरिका के पॉजिटिव जॉबलेस क्लेम के डेटा की वजह से निवेशकों के मन में मंदी की आशंकाएं कम हुई। खर्च में सुधार की उम्मीद में IT इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। आज Nifty-IT के शेयरों ने 1.55% की उछाल दर्ज की।
Nifty-50 के शेयरों की बात की जाए तो टॉप-5 गेनर्स की लिस्ट में टॉप 2 में ऑटो स्टॉक्स रहे। आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर आज 5.68% की उछाल के साथ नंबर 1 पर रहा। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.05%), श्रीराम फाइनेंस(2.88%), टाटा मोटर्स (2.81%) और टेक महिंद्रा (2.63%) के स्टॉक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे।
टॉप लूजर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर HDFC लाइफ का नाम रहा। HDFC लाइफ के शेयरों में आज 1.09% की गिरावट देखने को मिली। इसके आलावा, कोटक बैंक (0.16%), मारुति सुजूकी इंडिया (0.12)और सन फार्मा (0.10) के शेयर भी टॉप लूजर्स में रहें। बता दें कि निफ्टी-50 के 50 शेयरों में सिर्फ यहीं चार शेयर ऐसे थे, जो आज लाल निशान में बंद हुए।
एशियाई बाजारों में, टोक्यो, सियोल और हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार से भी पॉडिटिव संकेत मिले। गुरुवार को अमेरिकी बाजार काफी बढ़त पर बंद हुए।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 2,626.73 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 फीसदी चढ़कर 79.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।