भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी 28 फरवरी को गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 790.34 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 72,304.88 के स्तर तक नीचे चला गया तो वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 247.20 अंक गिरकर 21,951.15 अंक पर पहुंच गया।
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), ICICI Bank, पावर ग्रिड (Power Grid), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) HDFC Bank और L&T में मुनाफावसूली की वजह से इक्विटी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली।
इसके अलावा सरकारी बैंकों (PSU Banking Stocks), ऑटो सेक्टर और ऑयल ऐंड गैस कंपनियों के शेयरों में करीब 2 फीसदी से लेकर 3.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते मार्केट पर निगेटिव असर देखने को मिला। एनालिस्ट का मानना है कि मुनाफावसूली करने वाले निवेशकों के कारण कुछ समय के लिए बिकवाली का दबाव पैदा हो सकता है।
बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) इंडेक्स में 1.8 फीसदी और स्मॉलकैप (smallcap) इंडेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट की वजह से भी बाजार पर निगेटिव असर पड़ा।
आज जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा उछाल दर्ज की उनमें हिंदुस्तान यूनिलिवर, इंफोसिस, टाटा कंसंल्टैंसी (TCS) औऱ टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का नाम शामिल है।
सेंसेक्स की कंपनियों में Power Grid, IndusInd Bank, Maruti, Wipro, Tata Steel, JSW Steel, Asian Paints, Mahindra & Mahindra, Reliance Industries और UltraTech Cement सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाली कंपनियों में शामिल रहीं।
एशियाई बाजारों की बात की जाए तो सियोल (Seoul) लाभ के साथ बंद हुआ जबकि Tokyo, Shanghai और Hong Kong में गिरावट दर्ज की गई।
यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत गिरकर 82.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 1,509.16 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
(With input from PTI)